World
VIDEO: आर्मेनिया में दर्दनाक हादसा, स्टूडेंट्स से भरी बस गहरी खाई में गिरी, चीखों से गूंज उठा पहाड़

उत्तरी आर्मेनिया में एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जहां छात्रों को लेकर जा रही बस खाई में जा गिरी. हादसा हाघार्टसिन मठ के पास हुआ, जो राजधानी यरवन से करीब 110 किलोमीटर दूर है. बस में यरवन स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ लैंग्वेजेज एंड सोशल साइंसेज के करीब 50 छात्र सवार थे. इस हादसे में कम से कम 17 छात्र घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, अचानक भूस्खलन होने से बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.



