Sports

VIDEO: T20 से संन्यास के बाद भक्ति में लीन हुए विराट कोहली, आंखे बंद करते दिखे जप, अनुष्का बोलीं- श्रीराम-जय राम

नई दिल्ली. बॉलीवुड ही नहीं क्रिकेट की दुनिया में जब-जब पॉवर कपल्स की बात होती है तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम लिया जाता है. दोनों इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल में से एक हैं. विराट कोहली T20 वर्ल्डकप के जीत का जश्न मनाकर भारत से तुरंत लंदन क्या गए. ये चर्चाएं होने लगी कि विराट और अनुष्का अब लंदन में ही शिफ्ट हो गए हैं. दोनों फिलहाल अपने बच्चों के साथ लंदन में ही हैं. हालांकि उनकी वहां शिफ्ट होने को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. विराट और अनुष्का की ईश्वर में असीम आस्था है. कैंची धाम से लेकर मथुरा-वृंद्धावन में उन्हें देखा गया है. अब विदेशी जमी पर भी वह ईश्वर की भक्ति में लगे हैं.

विराट कोहली T20 वर्ल्डकप के जीतने के बाद इस फॉरमेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. वर्ल्डकप खत्म होने के बाद अब विराट पत्नी अनुष्का और बच्चों के संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. हाल ही में उन्हें कृष्ण दास कीर्तन में देखा गया. जहां विराट को आंखें बंद कर जप करते नजर आए. वहीं, अनुष्का तालियों को साथ श्रीराम-जय राम जय जय राम कहती नजर आईं.

विराट और अनुष्का की नया वीडियो वायरलविराट और अनुष्का का इस इवेंट से एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ईश्वर के प्रति उनके प्रेम और समर्पण दिखाई दे रहा है. विराट इस वीडियो में ने कैजुअल टी-शर्ट, चश्मा और टोपी पहने नजर आ रहे हैं, जबकि अनुष्का सिंपल टी-शर्ट पहने हुई हैं. वीडियो में जहां विराट आंखे बंद कर राम नाम का जप कर रहे हैं. वहीं, अनुष्का भी भक्ति में पूरी तरह से डूबी नजर आ रहा है. तालियों के साथ वह श्रीराम-जय राम जय जय राम का जप कर रही हैं.

Bhagwan naam mein magan apne king virat kohli.. the reason for his new found maturity and focus.. pic.twitter.com/TAO07sAus8

— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) July 15, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj