Video: वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया का उड़ाया मजाक, हार के बाद शेयर किया ऐसा वीडियो, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट पोट
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास के पन्नों में रविवार 23 जून का दिन दर्ज हो गया है. अफगानिस्तान की टीम ने सुपर 8 के मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई है. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी इस मैच को लेकर एक मीम शेयर किया है. यह वीडियो ऐसा है जिसे देखने के बाद आप हंसी रोक ही नहीं पाएंगे.
अफगानिस्तान की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करके सनसनी फैला दी. टूर्नामेंट में धमाकेदार खेल दिखा रही इस टीम ने अपने चारो ग्रुप मैच जीतकर टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में जगह बनाई थी. अफगानिस्तान की टीम ने कंगारूओं की हवा निकाल दी. टॉस हारने के बाद अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 127 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गया.
Afghanistan took the revenge and how! Just wow @ACBofficials #AFGvAUS #T20WC pic.twitter.com/jq9jlqW9ne
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 23, 2024