VIDEO: कहां से आई ऐसी ताकत? विराट कोहली ने लगाया बुलेट की रफ्तार वाला सिक्स, दीवार में हो गया छेद

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम का कैंप 13 सितंबर से यहां लगा हुआ है. विराट कोहली नेट्स में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने रविवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक ऐसा दनदनाता छक्का जड़ा जिससे भारतीय ड्रेसिंग रूम के नजदीक दीवार में छेद हो गया. कोहली लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में दिखाई देंगे. वह एमए चिदंबरम स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है. जो चेन्नई में भारतीय टीम के दूसरे प्रैक्टिस सेशन का है. इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रैक्टिस को हाइलाइट्स किया गया है. जिसमें कोहली एक पावरफुल छक्का जड़ते हैं और भारतीय ड्रेसिंगरूम के नजदीक दीवार में छेद हो जाता है.
MS Dhoni 10 Records: माही जैसा कोई नहीं… महेंद्र सिंह धोनी के 10 महारिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन
गांव वालों का ‘सरपंच’, मोटापा कम करने के लिए पहुंचा स्टेडियम, आज है भारतीय एथलेटिक्स का पोस्टर ब्वॉय
Bro casually broke Chepauk’s wall pic.twitter.com/ipRMxS2GGx
— 18 (@Vk18xCr7) September 15, 2024