Video: ‘जो ऊपर वाला नहीं देता…’, राखी सावंत की स्पेशल ‘ड्रामा’ क्लास, फेमस होने के लिए कंटेंट क्रिएटर्स को दिए 3 टिप्स
नई दिल्ली. फिल्ममेकर करण जौहर की रियलिटी सीरीज ‘द ट्राइब’ अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है. यह 5 कंटेंट क्रिएटर्स अलाना पांडे, अलाविया जाफरी, सृष्टि पोरे, आर्याना गांधी और अल्फिया जाफरी की जिंदगी पर आधारित है. इस बीच ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कंटेंट क्रिएटर्स को फेमस और वायरल होने के लिए जरूरी टिप्स देती नजर आ रही हैं.
अमेजन प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर राखी सावंत का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें वह कहती हैं, ‘हेलो गर्ल्स, अगर तुम लोगों को अपना रियलिटी शो, मेरे जितना वायरल बनाना है, तो मैं जो पॉइंट्स बता रही हूं, उसे नोट करो. पॉइंट नंबर 1- बुरा देखो, बुरा सुना और बुरा कलेश करो.’ इस पर अलाना पांडे कहती हैं, ‘बुरा देखना जरूरी है क्या? हमें अच्छा देखना पसंद है’. इस पर राखी सावंत कहती हैं, ‘हेलो मिस्टर की सिस्टर, एस्थेटिक्स नहीं प्रोस्थेटिक्स, जो ऊपर वाला नहीं देता, वो डॉक्टर दे देता है.’