Sports

VIDEO: आंखें नम… झुके कंधे और भरी आवाज, हार के गम में टूटकर बिखर गए बेंगलुरु के ‘चैलेंजर्स’

हाइलाइट्स

विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने दी स्पीच आरसीबी का खिताब का इंतजार हुआ लंबा

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना फिर टूट रह गया. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल एलिमिनेटर में उसे मात देकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई. लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री करने वाली आरसीबी टीम के खिलाड़ी इस समय हार के गम को भुला नहीं पा रहे हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ मिली 4 विकेट की हार से आरसरीबी खिलाड़ियों के सपने टूट गए. वो सपना जो यह टीम पिछले 17 साल से देख रही थी. हार के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डुप्लेसी सहित सहित सभी खिलाड़ियों के चहरों पर मायूसी थी. आरसीबी ने 3 मिनट का एक जारी किया है जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी हताश और परेशान दिखाई दे रहे हैं.

आरसीबी (RCB) ने सोशल मीडिया के एक्स डॉट कॉम पर मैच के बाद ड्रेसिंगरूम का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री से शुरुआत होती है. मैक्सवेल दरवाजे पर मुक्का मारते हुए ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करते हैं. सभी खिलाड़ी उदास चेहरों के साथ जहां तहा बैठे नजर आ रहे हैं. सभी के कंधे झुके हुए हैं. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और विराट कोहली (Virat Kohli) अपने फैंस को धन्यवाद कहते हुए नजर आए. कोहली को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आईपीएल का पहला हाफ उनकी टीम के लिए खराब था लेकिन दूसरे हाफ में खिलाड़ी आत्मसम्मान के लिए खेले.

खुली जुल्फें… वर्ल्ड कप ट्रॉफी वाली ड्रेस पहनकर स्टेडियम पहुंचीं श्रीदेवी की बिटिया, कोहली की फील्डिंग की हुईं दीवानी

उसको एक शब्द भी मत कहो… कोहली-गावस्कर विवाद के बीच आया विराट के जिगरी दोस्त का बयान

Unfortunately, sport is not a fairytale and our remarkable run in #IPL2024 came to an end. Virat Kohli, Faf du Plessis and Dinesh Karthik express their emotions and thank fans for their unwavering support. ❤️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/FYygVD3UiC

— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 23, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj