Sports

VIDEO: महिला टीम ने ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास… रोहित शर्मा के आइकॉनिक सेलिब्रेशन को किया रीक्रिएट

Last Updated:November 23, 2025, 22:16 IST

Indian women blind cricket team recreated rohit sharma iconic celebration: भारत ने रविवार को कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर पहला टी20 ब्लाइंड महिला विश्व कप जीत लिया. भारत ने पहले बॉलिंग करने के बाद नेपाल को 5 विकेट पर 114 रन पर रोक दिया. फिर सिर्फ 12 ओवर में 3 विकेट पर 117 रन बनाकर खिताब जीत लिया. ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीतकर महिला टीम ने रोहित के सेलिब्रेशन को किया रीक्रिएटभारतीय महिला ब्लाइंड टीम की कप्तान ने रोहित शर्मा के सेलिब्रेशन को किया रीक्रिएट .

नई दिल्ली. भारत ने रविवार को कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर पहला टी20 ब्लाइंड महिला विश्व कप जीत लिया.  भारतीय टीम इसके साथ इतिहास कायम कर दिया. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला टीम की कप्तान ने रोहित शर्मा के आइकॉनिक सेलिब्रेशन को रीक्रिएट किया.  भारतीय महिला कप्तान ट्रॉफी लेने के लिए  रोहित वाली स्टाइल में स्टेज पर गईं जब हिटमैन ने टी20 विश्व कप जीता था. तब उन्होंने ऐसा ही सेलिब्रेशन किया था.

भारत ने पहले बॉलिंग करने के बाद नेपाल को 5 विकेट पर 114 रन पर रोक दिया. फिर सिर्फ 12 ओवर में 3 विकेट पर 117 रन बनाकर खिताब जीत लिया. भारत का दबदबा इतना था कि उनके विरोधी अपनी पारी में सिर्फ एक बाउंड्री लगा पाए. रन चेज में भारत के लिए फूला सरेन ने सबसे ज्यादा 44 नॉट आउट रन बनाए. भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि नेपाल ने शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था.

भारतीय महिला ब्लाइंड टीम की कप्तान ने रोहित शर्मा के सेलिब्रेशन को किया रीक्रिएट .

No lights, no spotlight… yet their shine reached the whole world today.
India’s Blind Women’s Team lifted the T20 World Cup with sheer grit, discipline and a heart full of dreams.
They didn’t just win a trophy — they won millions of hearts. 🇮🇳❤️
Salute to these real heroes. 🏆… pic.twitter.com/wXRJyqPqLC

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj