Vidhya Sambhal Yojna#Education Department#93 thousand posts canceled# | हजारों युवाओं के नौकरी पाने के अरमानों पर फिर पानी, 93 हजार पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती रद्द
शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के हजारों युवाओं के नौकरी पाने के अरमानों पर पानी फेरते हुए राजस्थान में 93 हजार पदों पर विद्या संबल योजना के तहत संविदा पर होने वाली शिक्षक भर्ती को रद्द कर दिया है।
जयपुर
Updated: November 14, 2022 07:39:05 pm
शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के हजारों युवाओं के नौकरी पाने के अरमानों पर पानी फेरते हुए राजस्थान में 93 हजार पदों पर विद्या संबल योजना के तहत संविदा पर होने वाली शिक्षक भर्ती को रद्द कर दिया है। आवेदन लेने के बाद पूरी प्रक्रिया रद्द की गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। मामला दरअसल यह है कि विद्या संबल योजना में स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की भर्ती में आरक्षण का प्रावधान नहीं रखा गया है। ऐसे में कई एससी-एसटी संगठनों ने इस संबंध में राज्यपाल को शिकायत की थी। वहीं पूरे प्रकरण के कोर्ट में जाने की भी संभावना पैदा हो गई थी जिसे देखते हुए निदेशालय ने भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया।
सरकार ने निकाली थी 93 हजार पदों पर भर्ती
विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के 93 हजार पदों भर्ती के लिए स्कूलों में 2 नवंबर से आवेदन मांगे गए थे। 12 से 14 नवंबर तक आपत्ति लेने जानी थी। आपत्तियों की जांच के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट 16 नवंबर को जारी की जानी थी। 17 और 18 नवंबर को राजस्थान विद्या संबल योजना मेरिट लिस्ट में नाम वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और फिर 19 नवंबर को कार्यभार संभालना था लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। शिक्षा विभाग ने पहले इन पदों पर रिटायर्ड शिक्षकों को लगाने के आदेश निकाले थे। रिटायर्ड शिक्षकों के रुचि नहीं लेने के कारण विद्या संबल योजना नियम में बदलाव करना पड़ा। जिसके बाद बीएड और रीट पास पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों से 2 से 4 नवंबर तक आवेदन मांगे गए थे।
300 से 400 रुपए प्रति घंटा दी जानी थी सैलेरी
विद्या संबल योजना में शिक्षक लेवल प्रथम, लेवल द्वितीय, प्रयोगशाला सहायक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक को 300 रुपए प्रति घंटा और 21 हजार रुपए अधिकतम महीना वेतन दिया जाना निर्धारित किया गया था, वहीं सैकेंड ग्रेड शिक्षक को कक्षा 9 से 10 के लिए 350 रुपए प्रति घंटा और अधिकतम 25 हजार रुपए, कक्षा 11 से 12 के लिए 400 रुपए प्रति घंटा और 30 हजार रुपए अधिकतम वेतन देना तय किया गया था।

हजारों युवाओं के नौकरी पाने के अरमानों पर फिर पानी, 93 हजार पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती रद्द
अगली खबर