Vidya Plant Gardening Tips | Vidya Ka Paudha Kaise Lagaye | Indoor Plant Care Tips | Home Gardening Tricks | Vastu Plants for Home

Last Updated:November 21, 2025, 19:39 IST
Vidya Plant Gardening Tips: विद्या का पौधा घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है. इसे घर पर लगाने का आसान तरीका अपनाकर कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से उगा सकता है. बस हल्की मिट्टी, सही नमी और अप्रत्यक्ष रोशनी की जरूरत होती है. यह कम देखभाल में तेजी से बढ़ता है और घर की सजावट में प्राकृतिक आकर्षण जोड़ देता है.
भीलवाड़ा: घर के किचन गार्डन में कुछ युनिक पौधा लगाने का सोच रहे है तो आज हम आपको ऐसे पौधे के बारे मे बताने जा रहें हैं, जो अपनी खूबसूरती से जाना जाता हैं. इसका कई धार्मिक फायदे हैं. किचन गार्डन में मोरपंखी यानी विद्या माता का पौधा लगाना न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा भी पैदा करता है. यह पौधा अपने अनोखे पत्तों की बनावट और हल्की खुशबू के कारण घर की शोभा बढ़ाने में सबसे खास माना जाता है. मोरपंखी का पौधा सजावटी और धार्मिक महत्व के कारण आजकल हर घर के गार्डन में लगाया जा रहा है. लगाने में बिल्कुल आसान है, बल्कि इसकी देखरेख करना भी बहुत साधारण है. इसमें किसी तरह की मेहनत नहीं करनी पड़ती है.

मोरपंखी का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले अच्छी मिट्टी का चयन बेहद जरूरी होता है. यह पौधा दोमट मिट्टी में सबसे तेजी से बढ़ता है, लेकिन इसमें रेत और गोबर खाद का मिश्रण जोड़ने से इसकी ग्रोथ और ज्यादा बेहतर होती है. अच्छे ड्रेनेज वाले गमले का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि पानी जमा न हो और पौधों की जड़ें सड़ने से बची रहें. पौधे को लगाने से पहले मिट्टी को थोड़ी देर धूप में सुखाकर कीटाणुओं को खत्म करना भी लाभदायक होता है.

मोरपंखी पौधे को लगाने की प्रक्रिया काफी सरल होती है. इसकी कलम को 4–6 इंच गहराई में मिट्टी में लगाकर हल्का पानी देना पर्याप्त रहता है. कलम को लगाने के बाद 4–5 दिन तक सीधी धूप से बचाना चाहिए, ताकि पौधा नए वातावरण में आसानी से सेट हो सके. लगभग एक हफ्ते में पौधा नई कोंपलें निकालना शुरू कर देता है. इसे सीधे जमीन में भी लगाया जा सकता है, लेकिन गमले में लगाने पर इसकी शेप और सुंदरता को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है.
Add as Preferred Source on Google

इस पौधे की देखभाल में सबसे जरूरी बात है धूप और पानी का संतुलन. मोरपंखी को हल्की धूप पसंद होती है, इसलिए इसे सुबह की 2–3 घंटे की धूप देना बेहतर रहता है. दिनभर की तेज धूप पौधे को नुकसान पहुंचा सकती है. पानी सप्ताह में 2–3 बार ही देना चाहिए, क्योंकि ज्यादा पानी इसकी जड़ों को कमजोर कर देता है. महीने में एक बार वर्मी कम्पोस्ट या गोबर खाद मिलाने से पौधे की हरी-भरी चमक बनी रहती है.

घर में इसे लगाने की सही जगह भी बहुत मायने रखती है. मोरपंखी को उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में लगाना सबसे शुभ माना जाता है, क्योंकि यह सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. इसके अलावा घर की बालकनी, गार्डन के प्रवेश द्वार या किचन गार्डन के किनारे पर लगाने से इसकी सुंदरता और भी निखरकर सामने आती है. घर के ड्राइंग रूम के बाहर लगाया पौधा मेहमानों का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींच लेता है.

मोरपंखी पौधा न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि साफ-सुथरी हवा, सकारात्मक ऊर्जा और आसान देखभाल जैसे फायदे भी देता है. यह पौधा घर के माहौल में हरियाली और शांत वातावरण बनाए रखने में मदद करता है. किचन गार्डन में मोरपंखी का पौधा लगाने से घर की प्राकृतिक सुंदरता बढ़ती है और यह धार्मिक रूप से भी शुभ माना जाता है, इसलिए यदि आप अपने घर के गार्डन को खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो मोरपंखी का पौधा एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
First Published :
November 21, 2025, 19:39 IST
homeagriculture
घर सजाने का नया मंत्र! विद्या पौधे की यह घरेलू ट्रिक सोशल मीडिया पर हुई वायरल



