Views want rubina dilaik as naagin 6 lead actress will ekta kapoor go on public demand

नई दिल्ली: टेलीविजन क्वीन एकता कपूर ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर शेयर किया था कि उन्हें अपने अगले प्रोजेक्ट ‘नागिन 6’ के लिए एक नए चेहरे की तलाश है. ‘नागिन 6’ में लीड रोल को लेकर अफवाहों का बाजार लंबे समय से गर्म है. कई एक्ट्रेसेस के नाम इस सीरियल के लिए अब तक सामने आ चुके हैं. लेकिन, एकता कपूर ने सभी अफवाहों पर यह कहकर विराम लगा दिया था कि उन्होंने अभी ‘नागिन 6’ के लिए कोई नाम फाइनल नहीं किया है. उन्होंने बल्कि अपने पोस्ट में फैंस से लीड रोल के लिए टीवी
एक्ट्रेसेस के नामों का सुझाव मांगा था.
एकता कपूर ने मांगा लीड रोल के लिए सुझाव
अब जब एकता कपूर ने ‘नागिन 6’ जैसे शो के लिए दर्शकों से नामों का सुझाव मांगा तो उनके पोस्ट पर कमेंट की सुनामी तो आनी ही थी. एकता कपूर के पोस्ट में अधिकतर लोगों ने रुबीना दिलैक का नाम लिया है. खासकर इसमें रुबीना के फैन क्लब ने बढ़ चढ़ कर सुझाव में कमेंट कर उनका नाम लिखा है. आपको बता दें कि रूबीना दिलैक की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस की वजह से ट्रेंड होती रहती हैं.

रुबीना दिलैक को उनके फैन नागिन के अवतार में देखना चाहते हैं. (फोटो साभारः Instagram @rubinadilaik)
मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस हैं रुबीना
रुबीना दिलैक की बात करें तो वो एक मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वो फैशन सेंस, स्टाइलिंग और फिटनेस के लिए भी जानी जाती है. ‘छोटी बहू’ से लेकर ‘शक्ति: अस्तित्व एक एहसास की’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. साथ ही वो बिग बॉस 13 की विनर भी रही हैं. दरअसल पिछले लंबे समय से फैंस सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक के नाम को नागिन 6 के लिए बता रहे हैं.
‘नागिन 6’ का है स्ट्रॉन्ग बज
शायद ‘नागिन 6’ के लिए इस बज को देखकर एकता कपूर ने फैंस से ही सीधे सीरियल के लीड रोल के लिए सुझाव मांग लिया. हालांकि, रुबीना दिलैक के अलावा लोगों ने हिना खान, अनिता हंसनंदानी, सुरभी ज्योति और तेजस्वी प्रकाश का भी नाम लिया है लेकिन नाम पर आखिरी मुहर तो एकता कपूर ही लगाएंगी और वही फैसला करेंगी कि कौन ‘नागिन 6’ का हिस्सा होगा.
नागिन सीरिज में थीं ये एक्ट्रेसेस
आपको बता दें कि ‘नागिन 1’ के लिए एकता कपूर ने मौनी रॉय, सुरभी चंद्रा और अदा खान को चुना था. वहीं, ‘नागिन 2’ के लिए भी उन्होंने मौनी रॉय और अदा खान को ही चुना था. लेकिन ‘नागिन 3’ में सुरभी ज्योति और अनिता हंसनंदानी लीड रोल में थे. ‘नागिन 4’ में निया शर्मा ने नागिन अवतार में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, ‘नागिन 5’ में सुरभी चंद्रा ने लीड रोल किया था. अब ‘नागिन 6’ में कौन मुख्य किरदार निभाएगा ये देखना दिलचस्प होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ekta kapoor, Rubina Dilaik