Vigilant Jaipur: Two accused arrested under Safe Jaipur campaign | सतर्क जयपुरः सुरक्षित जयपुर अभियान के तहत दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुरPublished: Oct 12, 2023 09:17:13 pm
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्कवॉड टीम ने पार्क में लड़कियों और महिलाओं का पीछा करने वाले और तलाकशुदा पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया हैं।
सतर्क जयपुरः सुरक्षित जयपुर अभियान के तहत दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्कवॉड टीम ने पार्क में लड़कियों और महिलाओं का पीछा करने वाले और तलाकशुदा पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में सतर्क जयपुरः सुरक्षित जयपुर अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि निर्भया टीम की सुनीता, ममता और सुमन ने अशोक नगर इलाके में गश्त कर रहे थे। निर्भया टीम गश्त करते हुए महारानी कॉलेज की तरफ राउंड लेते हुए सेंट्रल पार्क पहुंची जहां पर पार्क में तीन चार लड़कियां बैठी हुई थी। एक व्यक्ति उन्हें घूर रहा था और कुछ समय बाद ही वह उनके बगल में जाकर बैठ गया और ताकाझांकी करने लगा। निर्भया टीम ने अपना परिचय देते हुए साइड में पूछताछ करते हुए उसे इस तरह की हरकत करने से मना कर दिया। इस पर वह युवक गलती मानने को तैयार नहीं हुआ और निर्भया टीम को ही मरने मारने की धमकियां देने लगा। निर्भया टीम ने अशोक नगर थाना पुलिस को बुलाककर उसे गिरफ्तार करवाया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चेतराम नापित टीकमगढ़ मध्यप्रदेश अशोक नगर का रहने वाला है।