आने वाला है महाप्रलय! अब यहां जमीन से निकल रहे बुलबुले, देखते ही खौफ से भर गया लोगों का चेहरा

दुनिया के खत्म होने की कई खबरें आपने पढ़ी-सुनी होगी. कई बार ऐसी अफवाहे उठती है कि फलां दिन को दुनिया खत्म हो जाएगी या महाप्रलय आ जाएगा. हालांकि, अभी तक ये सारी भविष्यवाणियां गलत ही साबित हुई हैं. इस बीच राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक अजीबोगरीब घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं को देखते हुए लोगों के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या ये सारी घटनायें आने वाले महाप्रलय की निशानी हैं?
कुछ समय पहले बीकानेर में अचनाक ही जमीन के धंसने की घटना ने सबको हैरान कर दिया था. रातोंरात जमीन का काफी बड़ा हिस्सा धंस गया था. कई दिनों की रिसर्च के बाद एक्सपर्ट्स ने बताया कि पानी के सूखने की वजह से वो एरिया नीचे की तरफ चला गया. हालांकि, कई लोगों ने इसे प्राकृतिक कहर बताया था. अब एक बार फिर राजस्थान के झुंझुनूं में अजीबोग़रीब घटना देखने को मिल रही है. यहां सड़क के किनारे रेत से बुलबुले उठ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कई दिनों से उठ रहे बुलबुलेसोशल मीडिया पर जो वीडयो वायरल हो रहा है, उसमें जमीन से बुलबुले उठते हुए देखा जा सकता है. आमतौर पर पानी से बुलबुले उठते देखा जाता है. लेकिन यहां रेत से ही बुलबुले उठ रहे हैं. कई दिनों से हो रही इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. लोग दूर-दूर से इसे देखने आ रहे हैं. मंडावा मोड़ पर सात तारीख से ऐसी घटना हो रही है. जबकि अब उसके आगे कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के सामने की सड़क के किनारे भी ऐसे ही बुलबुले निकल रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 11:25 IST