Rajasthan

पीछे पड़ा सांप, बचने के लिए घर से 500 KM दूर पहुंचा विकास, इस मंदिर में ली शरण, अब सर्प ने दिया नया सपना- UP man Vikas Dubey bitten by snake seven times in 40 days now reaches to mehandipur ke balaji Dausa in fear 500 KM from home Mysterious case

फतेहपुर/दौसा. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्थित सोरा गांव इस समय एक अजीबो-गरीब घटना के चलते पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुई. इस जगह का कनेक्शन दौसा जिले के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी से भी जुड़ गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सोरा गांव निवासी 24 वर्षीय विकास द्विवेदी उर्फ बेटू पुत्र सुरेंद्र द्विवेदी को एक सांप अबतक 7 बार काट चुका है. सांप सपने में आकर पीड़ित को 9 बार काटने की चेतावनी दे चुका है. इस समस्या के समाधान के लिए कई जगह तांत्रिकों के चक्कर काटने के बाद अब पीड़ित विकास द्विवेदी अपनी परिवार और सगे संबंधी 11 सदस्यों के साथ दौसा जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में आया है। वहीं इस विकट परिस्थिति से छुटकारा दिलाने के लिए बालाजी महाराज से प्रार्थना कर रहा है.

जब इस मामले की पड़ताल के लिए NEWS18 की टीम पीड़ित विकास द्विवेदी से मिलने के लिए मेहंदीपुर बालाजी में स्थित एक विश्राम गृह में पहुंची, जहां विकास द्विवेदी अपने परिवार के साथ रुका हुआ है. विश्राम गृह में विकास द्विवेदी कुछ भी बताने की हालत में नहीं था लेकिन उसके दोनों हाथों और पैरों पर सांप के काटने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे. ऐसे में काफी समझाने के बाद पीड़ित विकास कैमरे ने सामने बोलने को तैयार हुआ.

पीड़ित विकास ने बताया, ‘चित्रकूट हनुमान जी के दर्शन कर 30 मई को गांव आया था. इस दौरान 2 जून रविवार की रात करीब 8 बजे टॉयलेट जाते समय सांप ने काट लिया. इसके बाद परिजन नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के बाद ठीक हो गया लेकिन उसके अगले शनिवार 9 जून को सांप ने फिर से काट लिया. इस घटना के बाद परिवार के सदस्य भी भयभीत हो गए. इस बार भी जान बच गई.’

पीड़ित विकास द्विवेदी ने दावा किया, ’16 जून शनिवार को सांप काटने से पहले सपने में आया. इस दौरान सांप ने उसे 9 बार काटने की चेतावनी दी थी. साथ ही सपने में कहा कि 8 बार तो जान बच जाएगी लेकिन 9 वीं बार किसी भी हालत में जिंदा नहीं बचेगा, और इतना कहने के बाद तीसरी बार सांप ने काट लिया.’

इस घटना के बाद पीड़ित विकास ने सपने के बारे में अपने परिजनों को बताया. ऐसे में सांप के भय से भयभीत परिजनों ने विकास को 200 किलोमीटर दूर अपनी मौसी के यहां फतेहपुर में रहने के लिए भेज दिया लेकिन जिद्दी सांप ने विकास का फतेहपुर में भी पीछा नहीं छोड़ा और 23 जून शनिवार की रात सोते समय चौथी बार काट लिया.

घटना के बाद पीड़ित विकास टूट चुका है पूरी तरहऐसे में अब परिजनों को भी अब विकास के सपने पर यकीन हो गया. वहीं फतेहपुर से लाकर विकास को उसके चाचा के घर पर रखा, जहां हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. वहीं जिस कमरे में विकास को रखा उस पूरी तरह से पैक किया गया. विकास ने बताया कि 5वीं बार फिर से सांप ने आकर काट लिया.’ सर्पदंश से पीड़ित ने विकास ने बताया कि चाचा के घर पर ही छठवीं और 11 जुलाई को सातवीं बार उसे सांप ने आकर काटा है. इस घटना के बाद पीड़ित विकास पूरी तरह टूट चुका है.

युवक ने 10 दिन में कमाए 9 करोड़, पुलिस को लगी भनक तो पीछा करते पहुंची, कमाई का तरीका जान, रह गई भौंचक

सर्पदंश से पीड़ित विकास ने बताया कि सांप उसके अलावा किसी को नजर नहीं आता है. मेहंदीपुर बालाजी आने से पहले भी उसे सांप ने सपने में आकर कहा है कि इस शनिवार और रविवार उसे नहीं काटेगा लेकिन अगले शनिवार को हर हालत में वो उसे काटेगा. वहीं पीड़ित ने बताया कि बार-बार सांप द्वारा काटने के चलते लाखों रुपये इलाज में खर्च हो गए है. वहीं कई जगह तांत्रिकों के चक्कर लगा चुका है जिसके चलते घर में रखे मां के गहने तक गिरवी रखने पड़े हैं.

पीड़ित परिवार मेहंदीपुर बालाजी की शरण मेंऐसे में अब आखिरी उम्मीद लगाकर पीड़ित परिवार संकट मोचन के नाम से प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में आए हैं. यहां बालाजी महाराज के दरबार में पूरा परिवार इस अजीबो-गरीब परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए बालाजी महाराज से प्रार्थना कर रहा है. पीड़ित के साथ आए रिश्तेदारों ने बताया कि पीड़ित परिवार की स्थिति बेहद तनावग्रस्त बनी हुई है. साथ ही आर्थिक स्थिति भी कमजोर है.

फतेहपुर जिला प्रशासन ने लिया मामले का संज्ञानअकल्पनीय घटना से खासा परेशान परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई. फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने मामले का संज्ञान लिया. सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी ने कहा है कि तीन डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई गई है. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. डीएफओ रामानुज त्रिपाठी टीम के साथ विकास दुबे का इलाज करने वाले अस्पताल पहुंचे. राम सनेही मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर से भी बातचीत की. डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने बताया कि विकास दुबे के घर पर ताला लगा है. पीड़ित युवक परिवार के साथ कहीं बाहर गया हुआ है. अगर हमें सांप मिलता है तो उसको रेस्क्यू करेंगे.

Tags: Dausa news, Fatehpur News, Shocking news

FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 16:20 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj