विकाश अंबवानी: विंटर ओलंपिक 2026 का सपना और चुनौतियां

Last Updated:December 22, 2025, 08:33 IST
Vikash Ambwani Winter Olympics 2026 Struggle: अंतरराष्ट्रीय स्की खिलाड़ी विकाश अंबवानी विंटर ओलंपिक 2026 में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी उनके इस बड़े सपने में बाधा बन रही है. अल्पाइन स्कीइंग जैसे महंगे खेल के लिए उन्हें भारी फंड और स्पॉन्सरशिप की आवश्यकता है.
अंतरराष्ट्रीय अल्पाइन स्की खिलाड़ी विकाश अंबवानी का सपना है कि वे विंटर ओलंपिक 2026 में भारत का प्रतिनिधित्व करें. देश में शीतकालीन खेलों को पहचान दिलाने वाले विकाश लगातार मेहनत कर रहे हैं. उनका लक्ष्य केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करना है.

विकाश अंबवानी ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स और नेशनल गेम्स जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. इन आयोजनों में उनके प्रदर्शन ने उन्हें देश के चुनिंदा स्की खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल किया और अंतरराष्ट्रीय मंच की ओर बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया.

एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त अल्पाइन स्की खिलाड़ी हैं. उनका FIS (इंटरनेशनल स्की फेडरेशन) रजिस्ट्रेशन कोड 620115 है, जो उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान को दर्शाता है. यह रजिस्ट्रेशन उन्हें विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार देता है.
Add as Preferred Source on Google

विकाश पिछले आठ वर्षों से लगातार स्कीइंग का कठोर प्रशिक्षण कर रहे हैं. सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अभ्यास में कभी कमी नहीं आने दी. उनका समर्पण और अनुशासन इस बात का प्रमाण है कि वे ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी बनने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

विकाश अंबवानी के ओलंपिक सपने के सामने सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक संसाधनों की कमी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भारी खर्च आता है, जिसे अकेले वहन करना उनके लिए कठिन होता जा रहा है. समय पर सहयोग नहीं मिलने पर उनका सपना अधूरा रह सकता है.
First Published :
December 22, 2025, 08:33 IST
homerajasthan
पैसे की कमी, सपनों पर भारी, विंटर ओलंपिक 2026 की राह में संघर्ष करता भारतीय…



