Religion
Vikat Sankashti Chaturthi: mistake on sankashti chaturthi could be | Vikat Sankashti Chaturthi: आज के दिन भूलकर भी न करें ये काम, गणेशजी हो जाएंगे नाराज
भोपालPublished: Apr 09, 2023 01:51:08 pm
आज वैशाख कृष्ण चतुर्थी यानी विकट संकष्टी चतुर्थी (sankashti chaturthi) है। गणेशजी विघ्न नाशक हैं और पूजा कर उनको प्रसन्न करने से सभी विघ्न बाधाएं दूर होती हैं। इसलिए आज के दिन गणेशजी की पूजा अर्चना (ganeshji puja)कर उनको प्रसन्न करने का प्रयास किया जाता है। इसलिए आज के दिन भूलकर भी कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे गणेशजी नाराज हो जाएं।
ganeshji ki puja niyam
Vikat Sankashti Chaturthi: विकट संकष्टी चतुर्थी आज नौ अप्रैल को है। मान्यता है कि इस दिन पूजा अर्चना, व्रत से भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होते हैं और सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य प्रदान करते हैं। गणेशजी भक्त की मनोकामना भी पूरी करते हैं। लेकिन आज के दिन कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए।