विक्रम भट्ट अरेस्ट केस लाइव: आज उदयपुर कोर्ट में किया जाएगा पेश, पुलिस अमला हुआ अलर्ट, पढ़ें ताजा अपडेट्स

Last Updated:December 08, 2025, 09:23 IST
विक्रम भट्ट अरेस्ट केस लाइव: बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में उदयपुर पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को 9 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे तक का रिमांड मिला है. मामला इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्दिया की दिवंगत पत्नी पर बनने वाली बायोपिक से जुड़ा है. कोर्ट में पेशी के लिए उदयपुर में कड़ी सुरक्षा की गई है. पुलिस अब तक चार गिरफ्तारियां कर चुकी है और फर्जी बिलों सहित कई दस्तावेजी सबूत जुटाए हैं.
धोखाधड़ी के मामले में निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट कोर्ट में होगी पेशी
विक्रम भट्ट अरेस्ट केस लाइव: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में उदयपुर पुलिस ने रविवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस की मदद से हुई इस कार्रवाई के बाद दोनों को मेडिकल जांच कराकर ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया गया और देर रात सड़क मार्ग से उदयपुर लाया गया. पुलिस को 9 दिसंबर दोपहर दो बजे तक का ट्रांजिट रिमांड मिला है. वहीं उदयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में आज पेशी होगी, जहां पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी. पूरे शहर में पुलिस अमला अलर्ट मोड पर है.मामला इंदिरा आईवीएफ के मालिक डॉ. अजय मुर्दिया की दिवंगत पत्नी इंदिरा मुर्दिया पर बनने वाली बायोपिक से जुड़ा है.
डॉ. मुर्दिया का आरोप है कि विक्रम भट्ट ने मोटी कमाई का लालच देकर 30 करोड़ रुपये लिए, लेकिन न फिल्म की शूटिंग पूरी हुई, न पैसा वापस किया. मई 2024 में चार फिल्मों का 47 करोड़ का एग्रीमेंट हुआ था, जिसमें बायोपिक ‘तुमको मेरी कसम’ (ईशा देओल-अनुपम खेर स्टारर) भी शामिल थी. भूपालपुरा थाने में नवंबर में दर्ज एफआईआर में धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और साजिश के आरोप लगाए गए हैं. बीएनएस की धारा 318(4), 316(2), 336(3), 340(2) और 61(2) लगाई गई है.
9 दिसंबर तक मिला है ट्रांंजिट रिमांड
फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की गिरफ्तारी के बाद उदयपुर पुलिस उन्हें मुंबई से उदयपुर ला रही है. पुलिस को 9 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक का ट्रांजिट रिमांड मिला है, जिसके भीतर उन्हें उदयपुर जिला अदालत में पेश करना अनिवार्य है. मामला इंदिरा आईवीएफ संस्थापक डॉ. अजय मुर्दिया की दिवंगत पत्नी पर बनने वाली बायोपिक से जुड़े 30 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी का है. पुलिस के अनुसार, फिल्म के नाम पर बड़ी धनराशि ली गई, लेकिन प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ और पैसा भी वापस नहीं किया गया. मामला फिलहाल जांच में है.
कोर्ट में पेशी को लेकर सुरक्षा कर दी गई है कड़ी
पुलिस ने अब तक चार गिरफ्तारियां की हैं. जिसमें को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी, वेंडर संदीप त्रिभुवन और अब विक्रम-श्वेतांबरी भट्ट। बाकी चार आरोपी फरार हैं. पूछताछ में फर्जी बिल और ऑनलाइन पेमेंट के सबूत मिले. 29 नवंबर को लुकआउट नोटिस और 5 दिसंबर तक पेश होने का नोटिस जारी हुआ था. भट्ट दंपति ने आरोप खारिज करते हुए कहा कि डॉ. मुर्दिया ने ही फंडिंग रोकी, लेकिन पुलिस के पास मजबूत दस्तावेज हैं. आज कोर्ट में पेशी को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जांच में बैंक ट्रांजेक्शन और कॉन्ट्रैक्ट्स की छानबीन जारी है. इसको लेकर बॉलीवुड में हड़कंप है कि 1920 जैसी हिट फिल्में देने वाले विक्रम भट्ट पहली बार इतने बड़े फ्रॉड केस में फंसे हैं.About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 08, 2025, 09:09 IST
homerajasthan
आज उदयपुर कोर्ट में किया जाएगा पेश, पुलिस अमला हुआ अलर्ट, पढ़ें ताजा अपडेट्स



