Entertainment
Bipasha Basu के ब्रेकअप से परेशान थे विक्रम भट्ट, 22 साल बाद किया खुलासा, बोले- ‘वो रो रही थी और डिनो मोरिया…’
06
विक्रम भट्ट ने आगे कहा, ‘राज से पहले उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें ट्विंकल की बहन रिंकी थीं, जिसका नाम था प्यार में कभी कभी, लेकिन वह ज्यादा नहीं चली. वह जाहिर तौर पर एक अच्छा दिखने वाला लड़का था, जिसके सामने करियर था. लीसा रे को बिपाशा की भूमिका निभानी थी और हमने उनके और डिनो के साथ एक शेड्यूल किया था. दुर्भाग्य से, उनके कुछ निजी मुद्दे थे, जिसके कारण वह शूटिंग जारी नहीं रख सकीं.