vikram rathour lauds man of crisis kl rahul for his gutsy knock in centurion | IND vs SA: केएल राहुल हैं टीम इंडिया के ‘मैन ऑफ क्राइसिस’, बैटिंग कोच राठौड़ ने गिनाईं खासियतें

IND vs SA 1st Test: भारतीय कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल को टीम इंडिया का ‘संकटमोचक’ बताया है। राठौड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से हमारे लिए ‘मैन ऑफ क्राइसिस’ हैं। हर बार कठिन परिस्थितियां में ज्यादातर समय वह टीम के लिए खड़ा रहते हैं।
भारतीय कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल को टीम इंडिया का ‘संकटमोचक’ बताया है। राठौड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से हमारे लिए ‘मैन ऑफ क्राइसिस’ हैं। हर बार कठिन परिस्थितियां में ज्यादातर समय वह टीम के लिए खड़ा रहते हैं। राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उन परिस्थितियों को वास्तव में अच्छी तरह से संभालते हैं। उन्हें पता है कि अच्छी बॉल्स को डिफेंड करना है। जबकि खराब बॉल्स पर रन बनाना है।
‘बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां कठिन थीं’
कोच राठौर ने कहा कि बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां कठिन थीं। लंच तक हम तीन विकेट गंवा चुके थे और स्कोर मात्र 91 रन था। कोहली और अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी हुई। कोच का मानना है कि शुरुआती पतन के बावजूद भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक शानदार वापसी की। बारिश से बाधित पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए। केएल राहुल 70 रनों पर नाबाद हैं।
स्लेज करने पर मार्को जानसेन को केएल राहुल ने दिया ऐसा जवाब, जिंदगी भर नहीं भूलेंगे