डर-क्राइम के बीच उलझे विक्रांत मैसी, कॉमेडी के बीच गाने ‘क्या हुआ’ ने किया इमोशनल, लोग बोले- ‘जबरदस्त…’
नई दिल्ली: विक्रांत मैसी की अगली फिल्म ब्लैकआउट के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है. दर्शक इस रोमांचक और मनोरंजक फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं. इस उत्सुकता को और बढ़ाने के लिए, निर्माताओं ने फिल्म का एक नया गाना ‘क्या हुआ’ रिलीज कर दिया है. गाने पर 10 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.
गाने में भरपूर ड्रामा नजर आ रहा है, जो हर एक किरदार ने इस कॉमेडी थ्रिलर में जोड़ा है. गाने की शुरुआत में आप विक्रांत और उसके दोस्त को कई हथियारबंद लोगों से घिरे हुए देख सकते हैं, जिनकी जिंदगी एक दिन में बदल जाती है. गाने के बीच दोस्त की आवाज गूंजती, ‘इतना घुस चुके हैं, तो रिस्क लेते हैं न यार.’ इस गाने में आप विक्रांत मैसी, मौनी रॉय, सुनील ग्रोवर, सोशल मीडिया सेंसेशन करण सोनवणे और सौरभ घाडगे के साथ-साथ जीशु सेनगुप्ता, रूहानी शर्मा, अनंत जोशी और प्रसाद ओक शामिल हैं.
जबरदस्त है विक्रांत मैसी की एक्टिंग गाना देखने के बाद लोग विक्रांत मैसी की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. मौनी रॉय के फैंस भी फिल्म को लेकर रोमांचित हैं. विशाल मिश्रा ने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘क्या हुआ’ एक इमोशनल ट्रैक है जो ब्लैकआउट की कहानी का सार बयां करता है. मैं संगीत और बोल के जरिये किरदारों के भीतरी उथल-पुथल और लचीलेपन को दिखाना चाहता था. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने से वैसा ही जुड़ाव महसूस करेंगे, जैसा हमने इसे बनाते समय महसूस किया था.’
कॉमेडी और थ्रिलर का दिलचस्प संगम है ‘ब्लैकआउट’‘ब्लैकआउट’ एक कॉमेडी-थ्रिलर है जो मानव स्वभाव की गहराई और विपरीत हालातों में किसी के काम के परिणामों को दर्शाती है. फिल्म का मकसद ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचना और पूरे भारत में दर्शकों पर एक स्थायी छाप छोड़ना है. 11:11 प्रोडक्शंस के सहयोग से जियो स्टूडियो इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहा है. जियो स्टूडियो के लिए ज्योति देशपांडे और 11:11 प्रोडक्शंस के लिए नीरज कोठारी ने इसे प्रोड्यूस किया है. ब्लैकआउट 7 जून 2024 को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है.
Tags: Sunil Grover, Vikrant Massey
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 16:20 IST