गांव की छोरी ने खटिया खड़ी कर किया खेत में डांस, ममता कुलकर्णी का गाना किया रीक्रिएट

anjali chauhan recreated Movie Karan Arjun Song Gup Chup Gup Chup featuring Mamta Kulkarni sung by Ila Arun Alka Yagnik
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपने डांस के लिए मशहूर अंजलि चौहान ने कुछ वक्त पहले फिल्म ‘करण अर्जुन’ के पॉपुलर गाने ‘गुप चुप गुप चुप’ पर धमाके डांस किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वे खेत में खटिया खड़ी करके जबरदस्त डांस कर रही हैं. लोग उनकी अदाओं पर जान छिड़क रहे हैं. गाने को ममता कुलकर्णी पर फिल्माया गया था जो उस दौर में खूब पॉपुलर हुआ था. आज भी इस गाने और ममता कुलकर्णी के करोड़ों दीवाने हैं. गाने को अलका याग्निक और इला अरुण ने मिलकर गाया है. गाने के बोल इंदीवर ने लिखे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
anjali chauhan recreated Movie Karan Arjun Song Gup Chup Gup Chup featuring Mamta Kulkarni sung by Ila Arun Alka Yagnik




