गांव की छोरी संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में देगी भाषण, बताएगी महिलाओं को कैसे बनाया सशक्त
रिपोर्ट-रवीन्द्र कुमारझुंझुनू. झुंझुनू जिले की बुहाना पंचायत समिति की एक ग्राम पंचायत लंबी अहीर जहां की सरपंच नीरू यादव अमेरिका जा रही हैं. वो सैर सपाटे के लिए नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इस वार्षिक सम्मेलन में नीरू यादव पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए झुंझुनू में किए गए नवाचारों पर अपना अनुभव साझा करेंगे.
नीरू ने बताया वे बेटियों और महिलाओं को सशक्त बनाने में जुटी हैं. उनकी लाम्बी अहीर पंचायत में सहड़, कानसिंहपुरा और लाम्बी अहीर तीन गांवों की करीब 8 हजार की आबादी शामिल है. नीरू यादव ने अपनी पंचायत में बालिकाओं, महिलाओं और पूरी पंचायत के सशक्तिकरण के लिए कई नवाचार किए हैं. उन्होंने अपने खर्चे पर पंचायत की बालिकाओं की हॉकी टीम भी बनायी है.
कन्या के साथ पौधा दाननीरू अब तक कई नये और उल्लेखनीय काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए बर्तन बैंक की शुरुआत की. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शादी के मौके पर कन्यादान के साथ पौधा देना शुरू किया. मेरा पेड़ मेरा दोस्त मुहिम शुरू कर बच्चों को पर्यावरण से जोड़ा. इसके तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को 21 हजार पौधे निशुल्क वितरित किए. इसके अलावा भी कई नवाचार किए हैं.
आधुनिक प्ले स्कूल का निर्माणनीरू यादव ने बताया इस वार्षिक बैठक का उद्देश्य सतत विकास के लिए 2030 के एजेंडे की समीक्षा करना है. इसमें विभिन्न देशों से चुनिंदा प्रतिनिधि नेतृत्व अनुभव विषय पर अपने विचार साझा करेंगे.सरपंच नीरू यादव आम जनता को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर रही हैं. पंचायत स्तर सरपंच पाठशाला शुरू कर बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ा और डिजिटल आंगनबाड़ी और आधुनिक प्ले स्कूल बनवाया.
सबके लिए प्रेरणास्रोतनीरू ने अपने जन्मदिन को सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाकर अन्य सरपंचों को सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित किया था. उन्होंने वाहन चालकों को आईएसआई मार्का के 1100 हेलमेट बांटे थे. इस तरह के नवाचारों से आज सरपंच नीरू यादव अपनी पंचायत के साथ ही राज्य की महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गयी हैं.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Women Empowerment
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 16:31 IST