Tirthankar Mahavir Procession of message of non-violence | अहिंसा का संदेश देती शोभायात्रा में गूंजे तीर्थंकर महावीर के जयकारे
ग्रामीण अंचलों में भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने शाही लवाजमे के साथ शोभायात्रा निकाली। भगवान महावीर स्वामी जयंती पर कस्बे में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से भगवान महावीर की गाजे-बाजे से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान विधान की पूजा-अर्चना की गई।
जयपुर
Published: April 15, 2022 12:29:39 am
जयपुर। ग्रामीण अंचलों में भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने शाही लवाजमे के साथ शोभायात्रा निकाली। चौमूं में पदमचंद बडज़ात्या, राजेंद्र पाटनी, अजय बाकलीवाल, हीरालाल, सुरेंद्र काला, नरेश पहाडिय़ा, पदमचंद जैन, धर्मचंद चौधरी, अनिल पहाडिय़ा, सुनील बडज़ात्या, निहालचंद चौधरी, मुकेश पाटनी, भागचंद, मालचंद जैन, विक्रम जैन, मनोज जैन, बीना जैन, शशि जैन, सरिता, शिल्पी जैन आदि मौजूद थे। शोभायात्रा में शामिल हुए विधायक रामलाल शर्मा का समाज के लोगों ने स्वागत किया। विधायक शर्मा ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी का जीवन अहिंसावादी और सत्यवादी रहा है।

अहिंसा का संदेश देती शोभायात्रा में गूंजे तीर्थंकर महावीर के जयकारे
शोभायात्रा पर लोगों ने जगह-जगह की पुष्प वर्षा
बगरू. भगवान महावीर स्वामी जयंती पर कस्बे में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से भगवान महावीर की गाजे-बाजे से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान विधान की पूजा-अर्चना की गई। मनोज पाटनी ने बताया कि शोभायात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। इस दौरान कुलदीप जैन, पदमचंद जैन, सुभाष पाटनी, महावीरप्रसाद पाटनी, रमेश ठोलिया, निखिल जैन व आशीष चौधरी आदि मौजूद थे।
भजनों की बही रसगंगा
माधोराजपुरा. जैन धर्म के चौबीसवें व अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर गुरुवार को कस्बे में सकल दिगंबर जैन समाज ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा अग्रवाल चंद्रप्रभु जिनालय से आदिनाथ जिनालय होता हुआ संत निवास पहुंचा। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। भजन गंगा में अनिल बाकलीवाल, पवन बैद के साथ महिला मंडल ने भजन प्रस्तुत किए। ओमप्रकाश सर्राफ, खेमराज जैन व अनिल जैन को तीर्थंकर वद्र्धमान के जन्माभिषेक का अवसर मिला। वहीं चंद्रप्रभु जिनालय में पारसमल, मुकेश कुमार, महेश कुमार व मनीष मित्तल परिवार ने श्रीजी को पालना झुलाने के साथ भक्तामर मंडल विधान का आयोजन किया।
अगली खबर