पाली: खेत में पहुंचा इतना बड़ा अजगर, दहशत में आए ग्रामीण
पाली: राजस्थान के पाली जिले में आने वाले कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य सरहद से सटे भादरास गांव में अचानक से खेत के अंदर काफी बड़ा अजगर घुस आया. अजगर के अचानक से खेत में आने के कारण एक बार लोगो में अफरातफरी के साथ ही दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर टाइगर रेस्क्यू दल और वनकार्मिकों ने मौके पर पहुंचकर अजगर को कड़ी मशक्कत बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर अरण्य जलीय क्षेत्र में छोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
सादडी रेंज अभ्यारण्य क्षेत्रीय वन अधिकारी रामचन्द्र सिंह राठौड़ की मानें तो किसान मांगीलाल केसाजी चौधरी के खेत में ज्वार की कटाई कर रहे श्रमिकों ने अचानक से अजगर को देखा तो डर गए. इससे अफरा तफरी मच गई. श्रमिक खेत से भागकर बाहर आ गए. यह अजगर भोजन पानी की तलाश में घूमते-घूमते खेत में जा पहुंचा जिससे लोगो में दहशत फैल गई.
सूचना के बाद मौके पर आए वनकर्मीमांगीलाल जणवा की सूचना पर वनकार्मिक ईश्वर सिंह चौहान, सतीश प्रजापत, टाइगर और रेस्क्यू दल से रफीक पठान, अशोक देवड़ा, जगदीश सहित मददगार ग्रामीणों की मदद से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर राणकपुर बांध जलीय क्षेत्र में छोड़ दिया. अजगर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत महसूस की. उससे पहले तक लोगो में यह डर था कि कहीं अजगर उनको अपना शिकार ना बना ले.
मशक्कत के बाद पकड़ में आया अजगरअजगर का आकार काफी बड़ा है और काफी मोटा भी है. ऐसे में अजगर के नजर आने के कारण इलाके के लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है. वन विभाग की टीम काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर पाई है.
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 20:45 IST