Villagers Protest: पंचायत गठन की मांग को लेकर अनूठा प्रदर्शन, तीर-कमान और थाली-मादल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

Last Updated:April 17, 2025, 18:01 IST
Villagers Protest: उदयपुर में नए पंचायत निर्माण को लेकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही. उन्होंने थालियां बजाकर अपनी एकता और संघर्ष का परिचय दिया. ग्रामीणों …और पढ़ेंX
तीर कमान के साथ प्रदर्शन
हाइलाइट्स
ग्रामीणों ने नई पंचायत गठन की मांग कीमहिलाओं ने थालियां बजाकर लिया प्रदर्शन में भागप्रदर्शनकारियों ने तीर-कमान और मादल के साथ किया विरोध
उदयपुर. उदयपुर जिले की कड़ियां राजस्व ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले दो गांव — दुलावतों का गुड़ा और माताजी का खेड़ा — के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्री के बाहर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पारंपरिक तीर-कमान, थाली और मादल के साथ नाचते-गाते हुए अपनी आवाज़ बुलंद की. ग्रामीण पारंपरिक वेशभूषा में थाली और मादल बजाते हुए जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए. उनके हाथों में तीर-कमान थे और उनका प्रदर्शन पूरी तरह सांस्कृतिक रंग में रंगा हुआ नजर आया. इस अनोखे प्रदर्शन का उद्देश्य प्रशासन का ध्यान अपनी वर्षों पुरानी मांग की ओर आकर्षित करना था.
एक अलग ग्राम पंचायत का गठनप्रदर्शन कर रहे ग्रमीणों ने बताया कि दुलावतों का गुड़ा और माताजी का खेड़ा, दोनों गांव कड़ियां पंचायत के अंतर्गत आते हैं, लेकिन पंचायत मुख्यालय इन गांवों से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित है. यह पूरा क्षेत्र पहाड़ी और दुर्गम रास्तों वाला है, जिससे ग्रामीणों को पंचायत से जुड़े कार्यों के लिए अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कि दूरदराज़ होने की वजह से विकास कार्यों का लाभ भी उन तक समय पर नहीं पहुंच पाता. न तो सड़कें ठीक हैं, न ही पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं समुचित हैं. ऐसे में यदि दोनों गांवों को मिलाकर एक नई पंचायत बना दी जाए, तो इससे न केवल प्रशासनिक कामों में आसानी होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास भी संभव हो पाएगा.
नहीं उठाया गया कोई ठोस कदमइस अवसर पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से नई पंचायत गठन की मांग रखी. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि लंबे समय से प्रशासन को इस विषय में अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारीप्रदर्शन में महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही. उन्होंने थालियां बजाकर अपनी एकता और संघर्ष का परिचय दिया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 18:01 IST
homerajasthan
उदयपुर में नई पंचायत की मांग को लेकर का सांस्कृतिक अंदाज़ में अनोखा प्रदर्शन