Entertainment
‘विलेन’ ने जात से बाहर की शादी, बंदूक के साए में हुआ ब्याह, बारात में मेहमानों से ज्यादा थे सिक्योरिटी के लोग

04
रणदीप हुड्डा ने कहा, ‘यह भी हमारे देश का हिस्सा है. जब कोई प्यार में पड़ता है, तो जाति, धर्म, देश या उम्र की परवाह नहीं करता. हम बस एक-दूसरे के साथ अच्छे से घुल-मिल गए और एक-दूसरे को पूरा किया.’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी शादी में भी कई मुश्किलें हुईं. (फोटो साभार: Instagram@linlaishram)