Religion
Vinayak Chaturthi Vaishakh know Ganesh Aarti Bhadra Kal effect | Vinayak Chaturthi Vaishakh: कब है वैशाख विनायक चतुर्थी, जान लें आरती और भद्रा का क्या है असर
भोपालPublished: Apr 21, 2023 01:26:52 pm
शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi Vaishakh) और वरद विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन व्रत रखकर श्रीगणेश की पूजा अर्चना से विघ्ननाशक भक्त का हर संकट दूर करते हैं। आइये जानते हैं कब वैशाख विनायक चतुर्थी व्रत, गणेशजी की आरती क्या (Ganesh Aarti) है और इस दिन भद्राकाल का असर है या नहीं (Bhadra Kal effect)।
Vaishakh Vinayak Chaturthi: वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत (दृक पंचांग) के अनुसार 23 अप्रैल 7.57 एएम से हो रही है, यह तिथि 24 अप्रैल 8.24 एएम पर संपन्न हो रही है। विनायक चतुर्थी की पूजा में चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है। इस लिहाज से विनायक चतुर्थी व्रत 23 अप्रैल रविवार को होगा। मध्याह्न में विनायक चतुर्थी पूजा का समय 11.02 एएम से 1.36 पीएम के बीच होगा।