विनोद खन्ना की हीरोइन, कभी पेट्रोल पंप पर बेचा करती थीं कॉफी, किसिंग सीन ने लगाया था एक्ट्रेस के करियर पर कलंक

Last Updated:October 30, 2025, 09:30 IST
70-80 के दशक की वो जानी मानी एक्ट्रेस, जिसने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया. अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और विनोद खन्ना के हर बड़े स्टार के साथ भी काम किया. लेकिन एक किसिंग सीन ने एक्ट्रेस के करियर पर कलंक लगा दिया था. 
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेत्री, जिसने जाने माने घराने से आने के बावजूद पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचने का भी काम किया था. विनोद खन्ना के साथ तो इस एक्ट्रेस की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. आइए जानते हैं कौन हैं वो हसीना.

वो जानी मानी एक्ट्रेस कोई और नहीं शबाना आजमी हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वह काफी चर्चा में रही हैं. एक्ट्रेस को जावदे अख्तर से तब प्यार हुआ जब वह पहले से शादीशुदा थे. इस रिश्ते में भी उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखें. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की नेटवर्थ 206 करोड़ है.

शबाना आजमी हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा रही हैं, जिन्होंने एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई. कमर्शियल से लेकर आर्ट्स मूवी तक उन्होंने अपनी बेहतरीन कला से खूब नाम कमाया. इतना ही नहीं वह 5 बार बतौर एक्ट्रेस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुकी हैं.

1950 में हैदराबाद में जन्मी, वह एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं, जो अपने काम की वजह से जानी जाती रहीं. उनके पिता, कैफी आजमी, एक महान कवि और गीतकार थे और उनकी मा, शौकत आजमी भी जानी मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं.

एक सम्पन्न परिवार से होते हुए पढ़ाई के दौरान भी कभी घर से कोई मदद नहीं ली. कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले, उन्होंने तीन महीने तक एक पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचने का काम किया. लेकिन कभी माता-पिता या घर से कोई मदद नहीं ली.

एक्टिंग की दुनिया में शबाना ने एंट्री साल 1974 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ की थी.इस फिल्म में उन्हें नौकरानी का रोल मिला था. अपनी पहली फिल्म से ही उन्हें पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिल गया था.

साल 1977 में आई फिल्म परवरिश में भी वह नजर आई थीं. इस फिल्म में वह विनोद खन्ना के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीतू कपूर भी नजर आए थे. शबाना ने इस फिल्म से भी खूब वाहवाही लूटी थी.

बता दें कि साल 1975 के बाद से ही शबाना आजमी का करियर ठीक चल रहा था. फिर आता साल 1996 और निर्देशक दीपा मेहता निर्मित और निर्देशित फायर (Fire) फिल्म में उन्होंने किसिंग सीन देकर तहलका मचा दिया था. फिल्म की कहानी का प्लॉट होमोसेक्सुअलिटी था, लीड रोल में शबाना आजमी और नंदिता दास मौजूद थीं. दोनों के बीच किसिंग सीन फिल्माया गया था. इस एक सीन ने उनके करियर पर कलंक लगा दिया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 30, 2025, 09:30 IST
homeentertainment
विनोद खन्ना की हीरोइन, कभी पेट्रोल पंप पर बेचा करती थीं कॉफी, किसिंग सीन से…



