Nathi Ka Bada Written Residence Of Govind Singh Dotasara Jaipur BJYM | ‘नाथी का बाड़ा’ ने मचाया सियासी बवाल, पुलिस ने भाजपा मुख्यालय को घेरा तो राठौड़ सहित कई नेता रात तक मुख्यालय पर डटे रहे

रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के जयपुर आवास पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा कालिख पोतकर नाथी का बाड़ा लिखने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
जयपुर
Published: February 03, 2022 10:04:58 pm
रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के जयपुर आवास पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा कालिख पोतकर नाथी का बाड़ा लिखने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने मामले में भाजपा मुख्यालय को घेर लिया। इससे नाराज भाजपा नेताओं ने पुलिस की इस हरकत का विरोध करते हुए भाजपा मुख्यालय पर देर रात तक डेरा जमाए रखा। पुलिस के नहीं हटने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मौके पर तैनात एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी से नाथी के बाड़ा शब्द का मतलब समझाया।

‘नाथी का बाड़ा’ ने मचाया सियासी बवाल, पुलिस ने भाजपा मुख्यालय को घेरा तो राठौड़ सहित कई नेता रात तक मुख्यालय पर डटे रहे
यह बीजेपी मुख्यालय है नाथी का बाड़ा नहीं राठौड़ ने पुलिस को नाथी का बाड़ा का मतलब बताया और पुलिस को खरी खाटी सुनाई। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के दफ्तर को मजाक बना दिया है। यह बीजेपी मुख्यालय है नाथी का बाड़ा नहीं है। राठौड़ ने पुलिस पॉलिटिकल पार्टी के दफ्तर से पुलिस की गाड़ियां और जाब्ता हटाने को कहा। लेकिन पुलिस मौके पर ही डटी रही। पुलिस एसीपी भाटी ने बीजेपी नेताओं को टोकते हुए कहा कि आपने जो काम किया है वो ठीक नहीं किया है। पार्टी मुख्यालय के बाहर कोई नहीं रहेगा। तो राठौड़ ने कहा- ऐसा क्या गुनाह, कत्ल या बलात्कार हो गया, जो पॉलिटिकल पार्टी के दफ्तर को मजाक बना दिया है।
देर रात तक डटे रहे नेता इस प्रकरण के बाद भाजपा कार्यालय के बाहर पुलिस का जमावड़ा तैनात हो गया जिससे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, उपमहापौर पुनीत कर्णावत, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित भाजपा नेता मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने मुख्यालय में अलाव जलाकर देर रात तक निगरानी रखी।
अगली खबर