रेखा की बेवफाई की दुहाई देते रहे विनोद मेहरा, बन बैठीं ‘साजन की सहेली’, 45 साल बाद भी गाना है हिट

फिल्म ‘साजन की सहेली’ (1980) का मशहूर गाना ‘जिसके लिए सबको छोड़ा’ आज भी सुनने वालों के दिल को छू जाता है. इस गाने को जितना सुनो उतना कम है. इसमें विनोद मेहरा और रेखा की जोड़ी ने अपनी भावनाओं को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है. गाने की आवाज में हैं महान गायक मोहम्मद रफी और मधुर सुरों की मालिक सुलक्षणा पंडित. वहीं इस गाने के संगीतकार उषा खन्ना हैं जिन्होंने इस रोमांटिक गीत को दिलकश धुनों से सजाया. सावन कुमार टाक के निर्देशन में बना यह गाना प्यार, त्याग और जुदाई की गहराई को बखूबी बयां करता है, जो आज भी पुराने गीतों के शौकीनों के लिए एक यादगार सॉन्ग है. इस गाने में रेखा पिंक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं विनोद मेहरा की पर्सनैलिटी काफी अट्रैक्टिव है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
रेखा की बेवफाई की दुहाई देते रहे विनोद मेहरा, बन बैठीं ‘साजन की सहेली’



