Violence between army and rebels in Syria killed 8 people, injured 19 | सीरिया में सेना और विद्रोहियों के बीच हिंसा, 8 लोगों की मौत और 19 लोग घायल

नई दिल्लीPublished: Jan 02, 2024 12:04:36 pm
Violence In Syria: सीरिया में अक्सर ही सेना और विद्रोहियों के बीच हिंसा होती रहती है। सोमवार को भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिली।
Syria violence between army and rebels
सीरिया (Syria) में लंबे समय से हिंसक माहौल रहा है। लंबे समय तक सीरिया आतंकी संगठन ISIS का घर रहा है। एक समय था जब सीरिया में कई इलाकों पर ISIS का कब्ज़ा था। पर 2019 में ISIS ने अपने अपना पूरा अधिकार क्षेत्र गंवा दिया था। 2019 में ही ISIS के अधिकार क्षेत्र का आखिरी इलाका भी चला गया था। सीरिया में सिर्फ ISIS ही नहीं, बल्कि अन्य विद्रोहियों की भी कमी नहीं है। इन विद्रोहियों की अक्सर ही सीरिया की सेना से झड़प होती रहती है। इसी तरह की हिंसा का एक मामला सोमवार को सामने आया, जब उत्तर-पश्चिमी सीरिया में सेना और विद्रोहियों के बीच हिंसा में बात गोलीबारी तक पहुंच गई।