‘VIP कल्चर बंद हो…’ टीम इंडिया के लिए संजय मांजरेकर ने क्यों कहा ऐसा? रोहित पर साधा निशाना
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही टेस्ट सीरीज में अब तक किसी मैच में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पोजिशन में भी बदलाव किया लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. इस बीच संजय मांजरेकर ने कहा है कि टीम इंडिया में वीआईपी कल्चर बंद होना चाहिए. क्योंकि वीआईपी के आने से छोटे प्लेयर्स को नुकसान होता है.
संजय मांजरेकर ने कहा, “यह एक ऐसा कॉमेंट है जो मुझे लगता है कि मैंने पहले भी किया है. भारतीय क्रिकेट संस्कृति में अक्सर होता रहा है. एक बड़े नाम वाले खिलाड़ी को सिर्फ़ ट्रैक पर लाने के लिए हम अक्सर एक छोटे या छोटे नाम को भूल जाते हैं. यह कभी भी टीम के लिए सबसे अच्छा नहीं होता है. केएल राहुल भारत के सबसे लगातार बल्लेबाज़ रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में यशस्वी जायसवाल के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की थी.
SA vs PAK: पहले बल्लेबाजों का परेशान किया, फिर गेंदबाजों की भी लगाई क्लास, बॉश ने की पाकिस्तान की हालत खराब
उन्होंने कहा, “सिर्फ इसलिए कि रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं और वह सीनियर खिलाड़ी हैं, उन्हें फॉर्म में वापस लाने और उन्हें कुछ अलग देने के लिए आप इस तरह के बदलाव नहीं कर सकते हैं. यह भारतीय क्रिकेट की छवि को खराब करती है. वीआईपी के आने पर सभी जगह खाली करना सही फैसला नहीं था . केएल राहुल के साथ अन्याय था.”
बता दें कि रोहित शर्मा खराब फॉर्म में हैं. उन्होंने सितंबर 2024 से अब तक आठ मैचों (14 पारियों) में 11.07 की औसत से सिर्फ़ 155 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ़ एक अर्धशतक है. भारतीय कप्तान पर अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने और टीम के लिए योगदान देने के लिए दबाव है. कई फैंस तो उन्हें संन्यास लेने तक की सलाह दे चुके हैं.
Tags: India vs Australia, Sanjay Manjrekar
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 23:44 IST