Viral Essay : स्टूडेंट ने टीचर पर लिखा ऐसा निबंध, इंटरनेट पर हो गया वायरल; पढ़कर आप पकड़ लेंगे माथा | Viral Essay answer sheet Written by a class 6 student for her favorite teacher gone viral.
स्टूडेंट ने की टीचर की तारीफ
ध्यान खींचने वाली पोस्ट में आप देख सकते हैं कि कैसे छात्रा ने अपने पसंदीदा टीचर की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। छात्रा द्वारा लिखा गया निबंध खुद शिक्षका के दिल को भी छू गया है। छात्रा कक्षा छह में पढ़ती है जबकि शिक्षिका का नाम भूमिका सिंह है। ऐसा लगता है कि परीक्षा में उससे शिक्षक पर निबंध लिखने को कहा गया, जिसके बाद छात्रा ने अपने पसंदीदा शिक्षक पर शानदार निबंध लिखा। इसे पढ़ने के बाद हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। लोग कमेंट बॉक्स में अपने बचपन से जुड़ी यादों के बारे में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। साथ ही कुछ यूजर्स इसे अच्छे मार्क्स पाने का सही तरीका बता रहे हैं। पोस्ट को @Rajputbhumi157 नाम के सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया गया है।
Class 6th student ❣️
जब अपना मूड ठीक करना होता है तब इसे पढ़ लेती हूं 😌💞~भूमि pic.twitter.com/BeEI3NBgDE
— भूमिका राजपूत 🇮🇳 (@Rajputbhumi157) April 8, 2024
छात्रा ने निबंध में क्या लिखा
निबंध में छात्रा ने लिखा है, ‘हमें सभी टीचर्स पसंद हैं, लेकिन सबसे पसंदीदा हैं भूमिका मैम, जो हमें बहुत अच्छी बातें बताती हैं, पढ़ाती हैं और बहुत प्यार भी करती हैं।’ छात्र ने टीचर की तारीफ करते हुए आखिर में लिखा है, ‘भगवान सभी टीचर्स पर कृपा करें अगर वे हमारी मैडम जैसे हों तो बच्चे मन लगाकर पढ़ेंगे।’ इसके साथ ही छात्र ने आई लव यू भूमि मैम भी लिखा है। यह पोस्ट प्रदेश में भी वायरल है।