Health
viral load decreases by taking one pill daily in HIV | एचआइवी में एक गोली रोज लेने से घटता वायरल लोड, संक्रमण की आशंका भी जीरो

जयपुरPublished: Sep 25, 2023 06:53:12 pm
जब कोई व्यक्ति एचआइवी संक्रमित होता है तो धीरे-धीरे उसमें वायरल लोड बढ़ता है यानी बीमारी गंभीर होती है। ऐसे व्यक्ति को कुछ वर्षों तक सही इलाज नहीं मिले तो उन्हें एड्स हो जाता है। एड्स ऐसी बीमारी है जिसमें एक साथ कई तरह की समस्याएं होती हैं। इससे मरीज की जान चली जाती है।
जब कोई व्यक्ति एचआइवी संक्रमित होता है तो धीरे-धीरे उसमें वायरल लोड बढ़ता है यानी बीमारी गंभीर होती है। ऐसे व्यक्ति को कुछ वर्षों तक सही इलाज नहीं मिले तो उन्हें एड्स हो जाता है। एड्स ऐसी बीमारी है जिसमें एक साथ कई तरह की समस्याएं होती हैं। इससे मरीज की जान चली जाती है।