Viral Post: ‘मैं नहीं चाहता’.. 3 शब्द लिखकर छोड़ दी नौकरी, मैनेजर ने वीडियो कॉल पर मांगी माफी, नहीं सुनी बात

Last Updated:October 30, 2025, 14:46 IST
Viral Post: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जबरदस्त वायरल हो रहा है. एक टेक प्रोफेशनल ने बॉस को वॉट्सऐप मेसेज भेजकर नौकरी छोड़ने की जानकारी दी. बॉस ने वीडियो कॉल पर माफी मांगने की कोशिश की थी, लेकिन शख्स ने उसे भी इग्नोर कर दिया.
Viral Post: सोशल मीडिया पर नौकरी से जुड़े पोस्ट अक्सर वायरल होते हैं
नई दिल्ली (Viral Post). कॉर्पोरेट जगत की भाग-दौड़ और शोषण भरे ‘वर्क कल्चर’ से तंग एक टेक एंप्लॉई ने इस्तीफा देने से पहले जो किया, वह पूरे इंटरनेट पर तूफान मचा रहा है! यह कोई आम ‘रेजिग्नेशन’ नहीं था, बल्कि अन्यायपूर्ण व्यवहार को सीधे तौर पर ठुकराने का जोरदार ऐलान था. मामला वायरल WhatsApp चैट का है, जिसमें एक मैनेजर अपने कर्मचारी से माफी मांग रहा है, पिछले दिन की घटना पर पछतावा जाहिर कर रहा है और बात करने की गुहार लगा रहा है. लेकिन कर्मचारी ने साफ मना कर दिया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हुई इस चैट को यूजर्स ‘मॉडर्न वर्क कल्चर में क्रांति’ बता रहे हैं. इस वायरल पोस्ट से पता चलता है कि मोजूदा युवा पीढ़ी मानसिक शांति और आत्मसम्मान को किसी भी नौकरी या सैलरी पैकेज से ऊपर रखती है. मैनेजर ने एंप्लॉई को वीडियो कॉल करने की कोशिश की, फिर मेसेज भेजा- शाम हो गई भाई कहां हो.. कई घंटों की चुप्पी के बाद एंप्लॉई का जो जवाब आया, उसने पूरा सीन ही पलट दिया. एंप्लॉई ने सीधे शब्दों में लिख दिया कि उनका हो गया है और वह अपना इस्तीफा मेल कर रहा है.फेल हो गई मैनेजर की हर कोशिश
मैनेजर ने हड़बड़ाकर बात करने का अनुरोध किया लेकिन एंप्लॉई ने साफ मना कर दिया. उसके तीन शब्दों के जवाब (I’m done Sir) ने भारत की पुराने, कोलोनियल काल के वर्क कल्चर को जोरदार झटका दिया है, जहां कर्मचारियों से बिना सवाल किए सब कुछ सहने की उम्मीद की जाती थी. इस वायरल पोस्ट को 25 लाख से अधिक बार देखा गया और 11,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इससे नौकरीपेशा लोगों के गुस्से और नई पीढ़ी की बदलती प्राथमिकताओं का अंदाजा लगाया जा सकता है.
एंप्लॉई ने मेसेज में भेजा अंतिम फैसला
मैनेजर की लगातार कोशिशों के बावजूद कर्मचारी ने स्पष्ट कर दिया कि वह कंपनी छोड़ रहा है और तुरंत इस्तीफा ईमेल कर रहा है. जब मैनेजर ने स्थिति को सुधारने के लिए अंतिम बार ‘क्या हम बात कर सकते हैं?’ पूछा तो एंप्लॉई ने जवाब दिया: मैं आगे बात करना नहीं चाहता. यह छोटा-सा वाक्य ही इस वायरल कांड की सबसे बड़ी पंचलाइन बन गया. इससे यह भी पता चलता है कि मैनेजर ने पहली बार इस तरह का व्यवहार नहीं किया होगा, बल्कि यह उसकी आदत में शुमार रहा होगा.
About the AuthorDeepali Porwal
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi…और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi… और पढ़ें
First Published :
October 30, 2025, 14:46 IST
homecareer
सिर्फ 3 शब्द लिखकर छोड़ दी नौकरी, मैनेजर ने Video कॉल पर मांगी माफी



