Viral Video: पालतू शेर के बाड़े में घुसा शख्स, तभी खूंखार जानवर ने दबोचा पैर, छुड़ाते रहे लोग, फिर…
सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के हमले के कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें से कभी कोई शेर भैंसों का शिकार करता हुआ दिख जाता है, तो कभी हाथी इस खतरनाक जानवर को खदेड़ती नजर आती है. कभी जंगल का राजा शेर अपने से काफी बड़े जिराफ को शिकार बना लेता है, तो कभी लकड़बग्घों की फौज के आगे दुम दबाकर भागने की कोशिश करता है. कई बार तो शेर इंसानों पर भी हमला करने से बाज नहीं आता. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक पालतू शेर ने बाड़े में घुसे शख्स पर ही अटैक कर दिया. इस खूंखार जानवर ने शख्स के पैर को दबोच लिया और नोंचने की कोशिश करने लगा. वहां मौजूद दूसरा शख्स शेर को डंडे मारकर शख्स को छुड़ाने की कोशिश करता रहा.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दो लोग पालतू शेर के बाड़े में घुसे हुए हैं. शायद दूसरा शख्स शेर के साथ वीडियो बनवाने की तैयारी में था. शेर ने जैसे ही उस अनजान को अपने बाड़े के अंदर देखा, उसे खुराफात सूझी. शेर ने तुरंत शख्स के पैर को दबोच लिया. शेर के ऐसा करते ही वो शख्स डर से चिल्लाने लगा. वहीं, लाल टीशर्ट में नजर आ रहा दूसरा शख्स डंडे मारकर शेर को दूर भगाने की कोशिश करने लगा. लेकिन शेर अड़ा हुआ था और पैर छोड़ने को तैयार नहीं था. शख्स की डर से हालत खराब थी. एक पल के लिए लाल टीशर्ट में बचाने की कोशिश कर रहा शख्स शेर के धक्के से दूर जा हटा. तभी शेर ने पैर छोड़कर जांघ दबोचने लगा. इस दौरान लाल टीशर्ट वाला लड़का ताबड़तोड़ उसे डंडे से मारता रहा. एक पल के लिए उस शख्स को लगा होगा कि आज शेर काम तमाम करके मानेगा.