Viral Video: उदयपुर में कुमार विश्वास की बेटी की शाही शादी, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल वीडियो, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Last Updated:March 08, 2025, 13:00 IST
Viral Video: देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी की शादी उदयपुर में सम्पन्न हुई. देश के तमाम राजनैतिक हस्तियां भी इस आयोजन में शामिल हुई. बॉलीवुड सितारों ने अपने सुरीले अंदाज से समा बांध दिया. X
कुमार विश्वास
हाइलाइट्स
कुमार विश्वास की बेटी की उदयपुर में शाही शादीशादी में शामिल हुई राजनीति, साहित्य, बॉलीवुड की हस्तियांसोनू निगम और कैलाश खेर ने दी लाइव परफॉर्मेंस
उदयपुर. प्रसिद्ध कवि और लेखक कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की भव्य शादी 2 और 3 मार्च को उदयपुर के प्रसिद्ध लीला पैलेस होटल में आयोजित की गई. शादी के बाद कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावनात्मक वीडियो साझा किया, जिसमें उनके परिवार के इमोशनल पलों को देखा जा सकता है. वीडियो में साफ झलक रहा है कि शादी के दौरान पिता-पुत्री के बीच का गहरा लगाव हर किसी की आंखें नम कर गया.
देशभर से कई गणमान्य हस्तियां हुई शामिल इस शाही शादी में देशभर से कई गणमान्य हस्तियां, परिवारजन और करीबी मित्र शामिल हुए. शादी के सभी पारंपरिक रीति-रिवाज निभाए गए और समारोह दो दिनों तक चला. इसके बाद दिल्ली में एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया.
शाही शादी में बॉलीवुड सितारों की धूमशादी के मुख्य आकर्षण में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम और कैलाश खेर की लाइव परफॉर्मेंस रही. दोनों गायकों ने अपनी मधुर आवाज से माहौल को संगीतमय बना दिया, जिसे सुनकर मेहमान झूम उठे.
डेस्टिनेशन वेडिंग की पहली पसंद उदयपुर उदयपुर शहर अपनी शाही शादियों के लिए प्रसिद्ध है. पिछले साल इसी लीला पैलेस होटल में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी भी आयोजित हुई थी. यहां के खूबसूरत झीलों, ऐतिहासिक महलों और भव्य रिसॉर्ट्स के कारण यह शहर देश-विदेश के सेलिब्रिटीज और अमीर परिवारों की पहली पसंद बन चुका है.
शादी में शामिल हुए गणमान्य अतिथिइस शाही विवाह समारोह में राजनीति, साहित्य, बॉलीवुड और बिजनेस जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. शादी के खास पलों को कैमरों में कैद किया गया और सोशल मीडिया पर यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. कुल मिलाकर, कुमार विश्वास की बेटी की यह शाही शादी उदयपुर के भव्य आयोजनों में से एक रही, जिसने इस शहर को फिर से डेस्टिनेशन वेडिंग का प्रमुख केंद्र बना दिया.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 13:00 IST
homeentertainment
फिर चर्चा में आए कुमार विश्वास, जमकर वायरल हो रहा विडियो, लोगों ने दिया प्यार