Viral Video: पहले कभी नहीं देखी होगी ऐसी डफली, थाप पर नाचा निगमकर्मी, देखते ही झूम पड़े लोग
कहते हैं ना कि मन में ख़ुशी हो तो गरीबी में भी इंसान खुश रह लेता है. अगर मन ही खुश ना हो तो चाहे आपके पास कितने भी पैसे क्यों ना हो, वो आपके किसी काम का नहीं होता. सोशल मीडिया पर दो निगम कर्मचारियों का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में इन दोनों को निगम के कचरा गाड़ी के पास ही नाचते देखा गया. दोनों मशहूर गाने डफली वाले, डफली बजा पर नाचते नजर आए.
वीडियो को राजस्थान के चितौड़गढ़ का बताया जा रहा है. इसमें एक फील्ड में निगम की कई कचरा गाड़ियां लगी नजर आई. उसी के सामने ये दो कर्मचारी आकर नाचने लगे. एक ऋषि कपूर बनकर डफली बजाने लगा. लेकिन इसकी डफली बेहद अनोखी थी. शख्स ने अपने पेट के ऊपर से टीशर्ट हटाई और तोंद पर ही डफली की थाप बजाने लगा. वहीं दूसरा कर्मचारी अपने पैरों में पायल दिखाता हुआ नाचने लगा.
इसे कहते हैं असली ख़ुशीकर्मचारियों ने जैसे ही डांस शुरू किया, आसपास खड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई. दोनों ने जबरदस्त एक्सप्रेशन देते हुए डांस परफॉर्म करना शुरू किया. एक ने अपनी तोंद दिखाते हुए नाचना शुरू किया. वहीं दूसरे ने कचरा जमा करने वाले स्टैंड पर चढ़कर डांस करना शुरू कर दिया. दोनों ने मस्ती भरे अंदाज में नाचकर लोगों का भी दिल खुश कर दिया.