Viral Video Obsession Lands Youth in Jail Police Crack Robbery Case

Last Updated:April 22, 2025, 12:27 IST
15 अप्रैल को मगरा क्षेत्र में एक राहगीर के साथ लूट की वारदात हुई थी, जिसमें बाइक, मोबाइल फोन, पर्स और अन्य दस्तावेज छीन लिए गए थे. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए 19 अप्रैल को उण्डावेरा-गोहावाड़ा मार्ग पर…और पढ़ेंX
वायरल वीडियो
हाइलाइट्स
उदयपुर में वायरल वीडियो के चक्कर में युवाओं ने की लूटपाट.पुलिस ने दोषियों को पकड़कर सार्वजनिक माफी मंगवाई.लूटी गई बाइक, मोबाइल और दस्तावेज बरामद किए गए.
उदयपुर:- इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ होने की होड़ युवाओं में इस कदर बढ़ गई है कि वे कानून और नैतिकता की सीमाएं लांघने से भी नहीं हिचकिचाते. ऐसा ही एक मामला उदयपुर जिले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां कुछ युवाओं ने महज एक वीडियो को वायरल करने के चक्कर में एक राहगीर के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया.
सार्वजनिक रूप से मंगवाई माफीइस मामले की जानकारी मिलते ही बावलवाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को पकड़ा और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी भी मंगवाई गई. पुलिस की सख्ती के बाद युवाओं ने अपनी गलती मानी और आगे से ऐसा न करने का वादा भी किया. लेकिन यह मामला केवल वायरल वीडियो तक सीमित नहीं रहा.
जानें क्या है पूरा माजरा?दरअसल, 15 अप्रैल को मगरा क्षेत्र में एक राहगीर के साथ लूट की वारदात हुई थी, जिसमें बाइक, मोबाइल फोन, पर्स और अन्य दस्तावेज छीन लिए गए थे. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए 19 अप्रैल को उण्डावेरा-गोहावाड़ा मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान दो मुख्य आरोपियों को पकड़ा. पकड़े गए युवकों की पहचान जयदीप सांगिया निवासी भलाई और रोहित उर्फ लादू निवासी सतिया फला ढीकवास के रूप में हुई है. दोनों ने पूछताछ में लूट की वारदात कबूल कर ली.
पूछताछ में खुला राजइनकी निशानदेही पर तीसरे आरोपी आशीष कुमार डोडियार निवासी आम्बाभेली फला गरणवास को भी गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, दो किशोरों को भी हिरासत में लिया गया है, जिन्हें बाद में उदयपुर के संप्रेषण गृह भेजा गया. पूछताछ में सामने आया कि इन्हीं युवाओं ने एक अन्य राहगीर के साथ मारपीट कर उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
पुलिस ने लूटी गई बाइक, मोबाइल, दस्तावेज और पर्स को बरामद कर लिया है. उल्लेखनीय है कि मुख्य आरोपी जयदीप और रोहित के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट के मामले दर्ज हो चुके हैं. बावलवाड़ा थानाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई इस गिरोह की गतिविधियों से प्रभावित हुआ है या उसके पास कोई सूचना है, तो वह पुलिस को तुरंत जानकारी दे. सोशल मीडिया की चकाचौंध में कानून तोड़ने वालों को अब पुलिस सख्ती से सबक सिखा रही है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 12:27 IST
homeajab-gajab
सोशल मीडिया की सनक में अपराध की राह, पुलिस की सख्त कार्रवाई, Viral Video