Viral Video: बारिश में खराब हो जाते थे जूते, शख्स ने लगा डाला ऐसा जुगाड़, मात्र ढाई सौ में लाइफटाइम की गारंटी!
जयपुर: भारत में इस समय बरसात का मौसम चल रहा है. बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलना काफी चैलेंजिंग काम होता है. एक तो कभी भी बारिश होने लगती है. दूसरा अगर बारिश में कपड़े गीले हो गए तो परेशानी हो जाती है. कपड़े तो चलो एक बार के लिए थोड़ी देर में सूख भी जाते हैं. लेकिन असली दिक्कत होती है जूते गीले होने पर. गीले जूतों सूखने में अच्छा-खासा समय लगता है और इन्हें पहने रहने में इरिटेशन के साथ ही साथ स्किन की समस्या भी होने के चांसेस रहते हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स इसका सॉल्यूशन लेकर आया. शख्स ने ऐसे जूते बनाए हैं, जो बारिश में ना तो गीले होंगे ना ही खराब होंगे. ये जूते पानी से बिलकुल बेअसर होंगे. साथ ही इन जूतों की एक और खासियत है. ये जूते आप किसी भी समय किसी भी रंग से कलर कर पहन सकते हैं. इस लाइफ टाइम गारंटी के साथ आने वाले जूतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये कोई ऐसी-वैसी चीज से बने जूते नहीं हैं. ये है स्टील के जूते.
पैर टूट जायेंगे पर जूते नहींवायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स ने स्टील से बने ये खास जूते लोगों को दिखाए. वीडियो में शख्स को कहते सुना जा सकता है कि बरसात के लिए ये जूते सबसे ख़ास हैं. आपके पैर टूट सकते हैं लेकिन ये जूते नहीं टूटेंगे. चूंकि ये स्टील से बने हैं, ऐसे में इसपर है. इसे आराम से पानी से धोया जा सकता है. इसके अलावा शख्स इसपर कई तरह के स्प्रे पेंट छिड़कता दिखा. इससे आप अपने मन के मुताबिक़ जूतों का रंग बदल सकते हैं.