Health

Viral Video: काले जुड़वा बच्चों को देख रोने लगा गोरा बाप! बोला-मेरे नहीं! डॉक्टर ने बताया क्या ये संभव है?viral video of white women gives birth to dark skinned twins white father cries and denies paternity what doctor sunita mittal say on such cases

Last Updated:November 04, 2025, 15:17 IST

White Father black kids viral video: सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो काफी वायरल हो रहा है ज‍िसमें एक गोरी मह‍िला जुड़वा बच्‍चों को जन्‍म देती है लेक‍िन काली त्‍वचा और काले बालों वाले बच्‍चों को देखकर गोरा प‍िता दहाड़ें मारकर रोता है और कहता है क‍ि ये बच्‍चे उसके न‍हीं हैं. इस वीड‍ियो को लाखों लोग देख चुके हैं, आइए जानी मानी गायनेकोलॉज‍िस्‍ट डॉ. सुनीता म‍ित्‍तल से जानते हैं क‍ि क्‍या ये संभव है? क्‍या गोरे मां-बाप के काले बच्‍चे या काले मां-बाप के गोरे बच्‍चे होना संभव है? क्‍या कहती है साइंस..

ख़बरें फटाफट

Viral Video: काले जुड़वा बच्चों को देख रोने लगा गोरा बाप! बोला-मेरे नहीं! डॉक्क्‍या बच्‍चों का रंग माता-प‍िता से अलग हो सकता है?

White father Black Twins Viral Video: बच्चों के जन्म और मां-बाप के प्यारे रिएक्शन के सैकड़ों वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे लेकिन हाल ही में एक सफेद चमड़ी वाले कपल का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिस देखकर न केवल लोग हैरान हैं, बल्कि इस तरह की प्रतिक्रिया पर हंस भी रहे हैं और बच्चों व मां के प्रति सहानुभूति भी दिखा रहे हैं. इस वीडियो में एक गोरी महिला अस्पताल के बेड पर डिलीवरी के बाद काली चमड़ी और काले बालों वाले जुड़वा बच्चों को लेकर बैठी है और वहीं पास में खड़ा गोरा पिता दहाड़ें मारकर रो रहा है और जोर-जोर से चिल्लाकर कह रहा है, ‘ये बच्चे मेरे नहीं हैं, ये बच्चे मेरे नहीं हैं.’

यह वीडियो असली है या मनोरंजन के लिए बनाया गया है, hindi इस बात की पुष्टि तो नहीं करता है लेकिन इसने लाखों लोगों के दिमाग में जो एक सवाल पैदा किया है, उसका जवाब जरूर देश की टॉप डॉक्टर से लेकर आया है. इस वीडियो पर ही बहुत सारे लोग कमेंट करके अचंभा जता चुके हैं कि अगर मां भी गोरी है और पिता भी गोरा है तो क्या उन दोनों के काली त्वचा और काले बालों वाले बच्चे हो सकते हैं? आइए आपको बताते हैं कि इस सवाल का विज्ञान के पास क्या जवाब है..

फॉर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम में ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. सुनीता मित्तल कहती हैं कि अगर ऐसा कोई केस आता है कि बच्चों का रंग, मां-बाप के रंग से अलग है तो इसमें न तो कोई अचंभे की बात है और न ही परेशान होने की बात.किसी भी बच्चे का स्किन टोन, बालों का रंग या आंखों का रंग मां-बाप के रंग से अलग हो सकता है, लेकिन ये जरूरी है कि जो स्किन टोन बच्चों को मिली है, वह मां या पिता पक्ष में किसी न किसी की जरूर होगी. यानि ये कहीं न कहीं आनुवांशिक या वंशानुगत होगा.

यहां हां देखने वाली बात यह है कि क्या मां बनी उस महिला के माता-पिता में से कोई क्रॉस ब्रीड हैं या अलग स्किन टोन वाले हैं, या फिर पिता पक्ष में उस पुरुष के माता-पिता में से कोई काली त्वचा रखता है. अगर उनमें से कोई एक भी अलग स्किन टोन के हैं तो इसका असर आने वाली पीढ़ियों में जा सकता है और ऐसी स्थिति में बच्चों का रंग-मां-बाप से अलग हो सकता है.

4 पीढ़ियों तक हो सकता है ऐसा बदलाव डॉ. मित्तल बताती हैं कि बच्चों का रंग माता-पिता से अलग अधिकतम 4 पीढ़ी के असर के कारण हो सकता है. लेकिन अगर बच्चों के माता या पिता पक्ष में कई पीढ़ियों से कोई अलग स्किन टोन नहीं है, सभी सफेद ही हैं या सभी काले ही थे तो फिर बच्चों का अलग रंग का होना संभव नहीं है. ऐसा फिर तभी हो सकता है जब वह उन बच्चों का बायोलोजिकल पिता ही न हो. ऐसे में ये भी हो सकता है कि ये बच्चे सच में ही उस पिता के न हों जो चीख-चीख कर रो रहा है, इसलिए भी स्किन टोन इन बच्चों की डार्क हो सकती है.

आईवीएफ में भी हो जाता है बदलाव अगर कोई दंपत्ति आईवीएफ के द्वारा माता-पिता बनते हैं और इस प्रोसेस में किसी अन्य महिला या पुरुष के स्पर्म या एग का इस्तेमाल होता है, तो भी बच्चों का रंग और त्वचा आईवीएफ से माता-पिता बने बच्चों से अलग हो सकता है. वहीं पहले एक केस ऐसा भी आया था कि आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान दो अलग-अलग लोगों के स्पर्म अलग-अलग जोड़ों के एग में निषेचित कर दिए गए थे, और ऐसा हुआ था. हालांकि ये रेयर केस ही होते हैं.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

November 04, 2025, 15:17 IST

homelifestyle

Viral Video: काले जुड़वा बच्चों को देख रोने लगा गोरा बाप! बोला-मेरे नहीं! डॉक्

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj