Rajasthan

Viral Video: भजन गाते हुए दरोगा जी की वीडियो हुई वायरल, चारों ओर हो रही इनकी चर्चा

करौली:- आपने आज तक कई तेज तर्रार पुलिस अफसर देखे होंगे जो अपराधियों पर कार्रवाई करने को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पुलिस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी और वजह से जहां जाते हैं फेमस हो जाते हैं, हालांकि ये पुलिस अफसर भी कई थानों की अब तक कमान संभाल चुके हैं, बड़े-बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे डाल चुके हैं, लेकिन इनके फेमस होने की वजह कुछ और है, चलिए जानते हैं

दरअसल सोशल मीडिया पर कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियों में थानेदार साहब मंदिर में बैठकर भजन मंडली के साथ अपनी मधुर आवाज में एक भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में थानेदार साहब भक्ति रस में डूबकर भजन गाते हुए नजर आ रहे है. थानेदार साहब की इस प्रस्तुति को सुनकर लोग उनकी सुरीली आवाज के दीवाने हो गए है.इस भजन को सुनकर लोगों का मन गदगद हो उठा है.

काम को लेकर आईपीएस तक थपथपा चुके हैं इनकी पीठआपको बता दें, कि राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत इन थानेदार साहब का नाम देवेंद्र शर्मा है. जो वर्तमान में गंगापुर सिटी के अंतर्गत आने वाले टोडाभीम थाने में कार्यरत है. इसके पहले वह करौली और धौलपुर जिले के कई थानों की कमान संभाल चुके हैं, धौलपुर, करौली और गंगापुर में रहते हुए कई बड़ी कार्रवाई भी की हैं. इतना ही नहीं चंबल क्षेत्र के कई बड़े इनामी और नामी बदमाशों को भी वह अपने कुशल नेतृत्व से सलाखों के पीछे पहुंचा चुके है. यही वजह है कि पूर्वी राजस्थान में देवेंद्र शर्मा नाम दबंग और तेज तर्रार थानेदारों की लिस्ट में आता है. सवाई माधोपुर क्षेत्र में अभी हाल ही में हुए एक बहुचर्चित ब्लाइंड मर्डर केस के पर्दाफाश के बाद भी यह थानेदार साहब चर्चा का विषय बन गए थे. इस मर्डर केस के खुलासे के बाद सवाई माधोपुर और गंगापुर जिले की IPS ममता गुप्ता ने भी SHO देवेंद्र शर्मा और उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई थी.

बिजी शेड्यूल से टाइम मिलने पर मंदिर में आते हैं नजरजब भी उन्हें घर जाने के लिए कभी छुट्टी या पुलिस के बिजी शेड्यूल से टाइम मिलता है, तो वह अक्सर ऐसे ही मंदिरों में लोगों के बीच भजन गाते हुए नजर आते हैं. देवेंद्र शर्मा मूल रूप से भरतपुर के उच्चैन तहसील के बहरावाली गांव के निवासी हैं. वह एक किसान परिवार से आते हैं, और वर्ष 2014 में वह राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुई थे.

विष्णु सक्सेना, कुमार विश्वास और अनामिका अम्बर हैं प्रिय कविराजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर देवेंद्र शर्मा के अनुसार, उन्हें भक्ति भाव के भजन ही नहीं बल्कि हर तरह के गाने- गाना पसंद है. इसके अलावा उन्हें साहित्य, कविता पढ़ने का भी शौक है. थानेदार साहब के अनुसार विष्णु सक्सेना, कुमार विश्वास और अनामिका अम्बर उनके प्रिय कवि हैं, और वक्त मिलने पर वह हमेशा उन्हें सुनते रहते हैं. वह खाकी का फर्ज निभाते हुए महिला सशक्तिकरण, समाज सुधार एवं नशा मुक्ति के लिए भी अक्सर सार्वजनिक स्थलों पर लोगों जागरूकता कार्यक्रमों के तहत मोटिवेट करते हुए नजर आते हैं.

Tags: Karauli police, Local18, Most viral video, Rajasthan news, Rajasthan police, Sub Inspector

FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 18:05 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj