Entertainment
Virat Anushka Baby Boy Akaay Name Meaning | Virat Anushka Baby Boy: विराट अनुष्का ने बेटे का नाम क्यों रखा ‘अकाय’, जानें क्या है इसका मतलब
क्या होता है ‘अकाय’ का मतलब
विराट और अनुष्का के बेट के नाम को लेकर दो मत हैं पहला मत है जो संस्कृत शब्द बताता है ‘अकाय’ को, जिसका मतलब होता है ‘निराकार’ जिसका कोई आकार ना हो। दूसरा मत कहता है कि ‘अकाय’ एक तुर्किश ओरिजिन का शब्द है। यह एक जेंडर न्यूट्रल शब्द है। ‘अकाय’ का अर्थ होता है ‘शाइनिंग मून’ (Shining Moon) यानी की चमकता हुआ चांद।
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दी बधाई
अनुष्का शर्मा के बच्चे के जन्म के बाद बी-टाउन में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बॉलीवुड सेलिब्रिटिज उन्हें बधाई दे रहे हैं। अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर आलिया भट्ट, काजल अग्रवाल, मौनी रॉय, नेहा धूपिया, दिया मिर्जा और अन्य सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर बधाई दी है।