विराट को 5 तो बुमराह को 6 करोड़ का फायदा, धोनी 8 करोड़ के घाटे में, IPL Retention की 5 बड़ी बातें
IPL Retention 2025: आईपीएल 2025 का रिटेंशन हाहाकारी साबित हुआ है. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी अब उन टीमों के साथ नहीं हैं, जिनके लिए आईपीएल 2024 में खेले थे. इन चारों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रीटेन नहीं किया है. एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी को रीटेन लिस्ट में 8 करोड रुपए तक घाटा हुआ है. इस लिस्ट में अगर कोई फायदे में दिख रहा है तो वह है जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन.
आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रीटेन लिस्ट गुरुवार 31 अक्टूबर को जारी कर दी. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने सबसे अधिक 6-6 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में बरकरार रखा है. लेकिन रीटेंशन में सिर्फ यह चर्चा नहीं है कि किसे रीटेन किया गया, बल्कि यह भी देखा जा रहा है कि किसे कितने में रीटेन किया गया. इससे उसकी टीम में स्थिति का अंदाजा भी लगाया जा सकता है.
1. विराट कोहली को मिलेंगे 21 करोड़रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया है. ये तीन खिलाड़ी हैं विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल . विराट कोहली को 21 करोड़ में रीटेन किया गया है. पिछले साल उन्हें 16 करोड रुपए मिले थे. इस तरह उन्हें 5 करोड़ का फायदा हुआ है.
2. बुमराह मुंबई के सबसे महंगे सितारेइसी तरह मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह कॉन्ट्रैक्ट 12 करोड़ से 18 करोड़ रुपए का कर दिया है. अब बुमराह अपनी टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा का कॉन्ट्रैक्ट बरकरार रखा है. उनका कॉन्ट्रैक्ट 16 करोड़ से घटा करके 16.3 करोड़ कर दिया गया है.
3. क्लासेन को मिलेंगे 23 करोड़सबसे ज्यादा फायदे में अगर किसी खिलाड़ी को देखा जा रहा है तो वह है हेनरिक क्लासेन हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. यह मौजूदा रीटेन लिस्ट में किसी भी टीम के द्वारा किसी खिलाड़ी को दिया गया सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट है.
4. धोनी को मिलेंगे सिर्फ 4 करोड़एमएस धोनी को पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ में रीटेन किया था. इस सीजन भी उन्हें बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रीटेन किया गया. इस तरह उन्हें सिर्फ 4 करोड रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. उन्हें सीधे-सीधे 8 करोड़ का नुकसान हुआ है. पिछले सीजन में उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स से 12 करोड़ रुपए मिले थे. आईपीएल के नए नियम के मुताबिक अनकैप्ड खिलाड़ी को अधिकतम 4 करोड रुपए दिए जा सकते हैं. ये अनकैप्ड खिलाड़ी दो तरह के हैं. एक वे जिन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और दूसरे वे जो इंटरनेशनल क्रिकेट से 5 साल पहले संन्यास ले चुके हैं.
5. विजेता और उपविजेता कप्तान दोनों बाहर इस आईपीएल रीटेंशन की सबसे दिलचस्प बात यह है कि 2024 में फाइनल जीतने वाली दोनों टीमों के कप्तानों को रिलीज कर दिया गया है. श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने के बावजूद टीम की रीटेन लिस्ट में जगह नहीं बना पाए. दूसरी फाइनलिस्ट टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने कप्तान पैट कमिंस को रीटेन नहीं किया है. इनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत और लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी को अपनी रीटेन लिस्ट में जगह नहीं दी है.
Tags: Indian premier league, IPL, Ms dhoni, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 19:46 IST