Virat kohli and Rohit sharma meeting after 3rd ODI: विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर तीसरे वनडे के बाद होगी मीटिंग

Last Updated:December 01, 2025, 16:23 IST
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया. विराट कोहली ने बेहतरीन 135 रनों की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा ने भी शानदार फिफ्टी लगाई. विराट और रोहित के इस दमदार खेल के बाद टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने किया दमदार खेल का प्रदर्शन
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया ने 17 रन से जीत हासिल की. टीम इंडिया को मिली इस जीत के हीरो दिग्गज विराट कोहली रहे. विराट कोहली ने रांची में खेले गए वनडे मैच में 102 में अपना शतक पूरा किया और 120 गेंद में 135 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थी. सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, रोहित शर्मा ने भी 51 गेंद में 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 57 रनों की पारी खेली.
विराट कोहली और रोहित शर्मा की इस पारी से टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 349 रन का स्कोर खड़ा किया. रांची वनडे से पहले एक खबर आई थी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे के बाद अहमदाबाद में एक बैठक करेगी. इस बैठक में विराट और रोहित शर्मा के भविष्य पर चर्चा होगी. बैठक में बीसीसीआई के अधिकारी समेत हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी होंगे.
बैठक में क्या होने वाला है?
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर जिस बैठक की बात चल रही है, उसमें वनडे विश्व कप 2027 के लिए दोनों खिलाड़ियों की क्या प्लानिंग है और वे खेलेंगे या नहीं इस पर चर्चा होनी है. हालांकि, विराट और रोहित ने साफ किया है कि वह वनडे विश्व कप 2027 में खेलना चाहते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से टीम मैनेजमेंट की तरफ इन दोनों खिलाड़ियों के बैकअप तैयार करने की बात चल रही है.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर विराट-रोहित के बैकअप को तैयार करने की नौबत क्यों आई है. क्या टीम मैनेजमेंट नहीं चाहती है कि ये दोनों अनुभवी बल्लेबाज वनडे विश्व कप तक टीम इंडिया के लिए खेले या फिर विराट-रोहित खुद ही ऐसा नहीं चाहते हैं. ये सवाल बहुत ही गंभीर है. क्योंकि रोहित ने एक इंटरव्यू में साफ किया था कि वह खेलना चाहते हैं. विराट की भी यही इच्छा है. ऐसे में विराट-रोहित के लिए पेंच कहां फंस रहा है.
क्या विराट-रोहित को टीम में नहीं चाहते हैं गंभीर
इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का करियर अब ढलान की तरफ है. यही वजह है कि इन खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले लिया, ताकि वह खुद को सिर्फ एक फॉर्मेट तक सीमित कर आगामी वनडे विश्व कप में खेले. वहीं दूसरी तरफ कोच गौतम गंभीर एक अलग माइंडसेट से टीम को बिल्डअप करने में जुटे हैं. शायद गंभीर का ये मानना है कि अभी विराट और रोहित की जगह भरने के लिए प्लेयर को तैयार नहीं किया गया तो फिर आगे टीम इंडिया को दिक्कत होगी.
विराट-रोहित ज्यादा से ज्यादा वनडे में दो या तीन साल के लिए के लिए खेलेंगे. ऐसे में समय रहते नए प्रतिभाओं को खोजा जाए, जिससे विराट और रोहित के बाद होने वाले खाली जगह को भरने में कोई परेशानी नहीं हो. यही वजह है कि गंभीर ने कई बार हिंट दिया है कि विराट और रोहित शायद उनकी प्लानिंग में नहीं हैं, लेकिन जिस तरह विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रांची में बल्लेबाजी की उससे तो यही लगता है कि अभी भी इन दोनों खिलाड़ियों में बहुत है और अगर वनडे विश्व कप 2027 में खेलते हैं को टीम इंडिया के लिए ये एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 01, 2025, 16:23 IST
homecricket
अब भी विराट-रोहित के लिए मीटिंग की जरूरत है? उम्मीद है गंभीर को जवाब मिल गया



