पहलगाम नरसंहार के बाद पीएम मोदी की ताबड़तोड़ मीटिंग्स, रूस का समर्थन.

Last Updated:May 06, 2025, 01:41 IST
पहलगाम नरसंहार के बाद पीएम मोदी ने एनएसए अजीत डोभाल, डिफेंस सेक्रेटरी और अन्य अधिकारियों से ताबड़तोड़ मीटिंग की. रूस ने समर्थन जताया. 7 मई को मॉक ड्रिल का आदेश जारी हुआ.
पीएम मोदी ने भोजपुरी में बधाई देकर सबका दिल जीत लिया.
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के बाद कई उच्चस्तरीय बैठकें कीं.7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल का आदेश जारी हुआ.रूस ने पहलगाम हमले पर भारत को समर्थन दिया.
पहलगाम नरसंहार के बाद भारत ने साफ कर दिया है कि वो आतंकियों और उनके आकाओं को छोड़ेगा नहीं. तब से लगातार फैसले लिए जा रहे हैं. मीटिंग पर मीटिंग हो रहीं हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ मीटिंग की. एनएसए अजित डोभाल से मिले तो डिफेंस सेक्रेटरी से भी, होम सेक्रेटरी से मिले तो कई और अफसरों से भी. इसके बाद 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल करने का आदेश जारी हुआ. आइए जानते हैं कि सोमवार का दिन कितना हलचल भरा रहा.
बड़ी बातेंरूस का समर्थन: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से बात कर 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूर्ण समर्थन देने की पेशकश की.
हाईलेवल मीटिंग: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा सचिव, गृह सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें कीं, जिसमें सुरक्षा स्थिति और जवाबी कार्रवाई पर चर्चा हुई.
सैन्य तैयारियों की समीक्षा: प्रधानमंत्री ने डिफेंस सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह के साथ बात की. उनसे सेना की तैयारियों के बारे में चर्चा की. इसे काफी अहम माना जा रहा है.
एयर चीफ से मुलाकात: यह मीटिंग एयरफोर्स चीफ से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है. प्रधानमंत्री ने रविवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से मुलाकात की, जिसमें वायुसेना की तैयारियों पर चर्चा हुई थी.
नेवी चीफ की ब्रीफिंग: इससे पहले शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री को अरब सागर में समुद्री मार्गों की स्थिति पर जानकारी दी थी.
मॉक ड्रिल का आदेश: गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है, जिसमें हवाई हमले की चेतावनी सायरनों का परीक्षण शामिल है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homenation
पीएम मोदी की ताबड़तोड़ मीटिंग, पहलगाम के गुनहगारों का कब होगा हिसाब?