Virat Kohli Anushka Sharma: दिल में छपवाया अनुष्का का नाम! A अक्षर वाले आउटफिट में भारत आए विराट कोहली

Last Updated:January 07, 2026, 12:34 IST
Virat Kohli Mumbai Airport: विराट कोहली मंगलवार देर शाम मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका आउटफिट पपराजी समेत तमाम फैंस के बीच चर्चा का विषय मना रहा. विराट कोहली अपने काले कार्डिगन में अंग्रेजी अक्षर A को छपवाकर घूम रहे थे. फैंस का कहना है कि ये A अनुष्का के नाम से प्रेरित है. भारतीय सुपरस्टार लंदन में रहने वाली अपनी फैमिली के साथ दुबई में न्यू ईयर मनाकर वनडे सीरीज खेलने भारत आए हैं.
मुंबई एयरपोर्ट में विराट कोहली
मुंबई: पूर्व कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के लिए मंगलवार रात भारत आए. विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच खेलने के बाद विराट फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने लंदन लौट गए थे. अब जब वह बीती रात भारत लौटे तो मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस और पपाराजी के कैमरे से बच नहीं पाए. इस दौरान विराट काले रंग का एक खास कार्डिगन पहने हुए थे, जिस पर लाल दिल और उसके नीचे ‘A’ अक्षर की कढ़ाई थी, उन्होंने इसे नीली टी-शर्ट और हल्के नीले रंग की जींस के साथ पहना था. अब फैंस ‘A’ अक्षर वाले इस आउटफिट को अनुष्का शर्मा के साथ जोड़ रहे हैं.
विराट का खिला चेहरा देखते ही सारे गदगदहवाई अड्डे पर पपाराजी से घिरे होने के बावजूद विराट कोहली मुस्कुराते हुए काफी सहज दिखे. कोहली और अनुष्का ने दुबई में नए साल का स्वागत किया, जहां इस सेलिब्रिटी जोड़े को नए साल की पूर्व संध्या पर रेस्तरां के कर्मचारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा गया. कोहली ने अनुष्का के साथ अपनी छुट्टियों की एक फोटो शेयर करके नए साल के दिन अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं. इस तस्वीर में दोनों ने अपने चेहरे पर रंग लगाकर पोज दिया.
View this post on Instagram



