Virat Kohli Brother Vikas Kohli: ‘लोगों की दाल रोटी नहीं चलती…’, विराट कोहली के बड़े भाई का संजय मांजरेकर पर क्यों फूटा गुस्सा? पोस्ट से मचाई खलबली

Last Updated:January 09, 2026, 17:55 IST
Vikas Kohli Slammed Critics: विराट कोहली के भाई विकास कोहली का एक पोस्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. विकास कोहली ने लिखा, ‘ऐसा लगता है जैसे लोगों की दाल रोटी नहीं चलती, बिना विराट कोहली का नाम लिए हुए.’ विकास कोहली का यह पोस्ट संजय मांजरेकर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले की आलोचना की थी.=
विकास कोहली ने संजय मांजरेकर को लेकर किया पोस्ट?
नई दिल्ली. विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली एक एक बार फिर स्टार भारतीय बल्लेबाज के आलोचकों को करारा जवाब दिया है. विकास ने उन आलोचकों पर निशाना साधा है जो विराट कोहली का नाम लेकर चर्चा में बने रहते हैं. विकास कोहली ने किसी का नाम लिए बिना एक पोस्ट शेयर किया, जिसे फैंस पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर से जोड़कर देख रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी कोहली के बड़े भाई ने क्या लिखा और क्यों फैंस उनके इस पोस्ट को संजय मांजरेकर से जोड़ रहे हैं.
क्यों फूटा विकास कोहली का गुस्सा?दरअसल, विकास ने लिखा, ‘लगता है लोग विराट कोहली का नाम लिए बिना लोगों की दाल रोटी नहीं चलती.’ विकास कोहली के इस पोस्ट को फैंस ने हाल ही में विराट की हुई आलोचनाओं का जवाब माना. विकास ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका यह पोस्ट संजय मांजरेकर के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले पर उंगली उठाई थी, जिससे फैंस ने इस पोस्ट को संजय मांजरेकर की टिप्पणियों से जोड़कर देखा.
विकास कोहली ने संजय मांजरेकर को लेकर किया पोस्ट?
मांजरेकर ने क्या कहा था?दरअसल, कुछ दिन पहले संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से हटने के फैसले पर निराशा जताई थी. उन्होंने कहा था कि विराट को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बजाय अपने लाल गेंद के फॉर्म को फिर से हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए थी. मांजरेकर के इस बयान के बाद फैंस में नाराजगी देखने को मिली थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार कोहलीमैदान के बाहर चल रही इन चर्चाओं से दूर विराट कोहली पूरी तरह क्रिकेट पर ध्यान लगाए हुए हैं. 37 साल के विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे हैं, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी को वडोदरा में होगी. कोहली 7 जनवरी को वडोदरा पहुंचे, जिसके बाद से नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
42 रन बनाते ही विराट कोहली करेंगे कमाल
शानदार फॉर्म में विराटविराट इस सीरीज में शानदार वनडे फॉर्म के साथ उतरेंगे. पिछले साल के अंत में हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 302 रन बनाए थे, जिसमें लगातार दो शतक शामिल थे. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. इसके बाद कोहली ने करीब 15 साल बाद घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर फिर से अपनी लय दिखाई. उन्होंने दो मैच खेले, जिसमें आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन और गुजरात के खिलाफ 77 रन बनाए.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 09, 2026, 17:45 IST
homecricket
‘लोगों की दाल रोटी नहीं चलती…’, कोहली के बड़े भाई का क्यों फूट पड़ा गुस्सा?



