Sports
Virat Kohli completed 1000 ODI runs in a calendar years for the 8th time in his career left sachin tendulkar behind | IND vs SL: 49वे ODI शतक से चूके विराट कोहली, लेकिन फिर भी तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 04:45:38 pm
कोहली ने इस मैच में 94 गेंद पर 11 चौके की मदद से 88 रनों की पारी खेली। पिछले तीन मैचों में यह दूसरी बार है जब कोहली शतक के करीब आकर आउट हुए हैं। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Virat Kohli broke Sachin tendulkar record World cup 2023: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर अपने 49वे वनडे शतक से चूक गए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में कोहली 88 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसी के साथ कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनते बनते रह गए।