‘विराट कोहली को ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत नहीं… वह 20-25 साल तक…’ क्या बोले स्पिन कोच?

Last Updated:April 26, 2025, 21:32 IST
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पिनरों के खिलाफ विराट कोहली के बेहतर स्ट्राइक रेट पर कहा कि इस भारतीय सुपर स्टार को स्पिन के खिलाफ अपने खेल को निखारने के लिए अतिरिक्त घंटे लगाने की जरूरत नहीं है.
विराट को लेकर क्या बोले स्पिन कोच?
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्पिन गेंदबाजी कोच मालोलन रंगराजन ने विराट कोहली के इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पिनरों के खिलाफ बेहतर स्ट्राइक रेट पर कहा कि इस भारतीय सुपर स्टार को स्पिन के खिलाफ अपने खेल को निखारने के लिए अतिरिक्त घंटे लगाने की जरूरत नहीं है.
आईपीएल में पहले भी बीच के ओवरों में कोहली के स्पिनरों के खिलाफ खेलने पर सवाल उठाए गए हैं लेकिन पिछले साल की बात करें तो मालोलन ने कहा कि कोहली को अलग थलग करना उचित नहीं है.
मालोलन ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘पिछले सत्र में केवल विराट ही ऐसा नहीं थे जो वांछित स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे. बल्कि यह पूरी टीम थी. इसलिए मुझे लगता है कि पूरी टीम के साथ हुआ. और यही हुआ. यह पहला भाग है. ’’
कार एक्सीडेंट में दोनों हो गए थे घायल, एक तो व्हीलचेयर पर था… अब IPL में साथ खेल रहे
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा भाग व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली के बारे में है. उन्हें बाएं हाथ के स्पिन और लेग स्पिन के खिलाफ अतिरिक्त अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने 20-25 वर्षों तक बल्लेबाजी की है. ’’
मालोलन ने कहा, ‘‘वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उन्हें बस यह तय करना है कि वह क्या करना चाहते हैं और किसी विशेष गेंदबाज से कैसे निपटना चाहते हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह इतने लंबे समय से खेलने के बाद भी लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. जो मेरे लिए अविश्वसनीय है. ’’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 26, 2025, 21:32 IST
homecricket
‘विराट कोहली को ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत नहीं…’ क्या बोले स्पिन कोच?