Virat Kohli eyes on hat trick odi centuries: दूसरी बार हैट्रिक वनडे शतक जड़कर विराट रच सकते हैं इतिहास, बन जाएंगे पहले भारतीय, बाबर आजम की कर लेंगे बराबरी

Last Updated:December 05, 2025, 18:25 IST
Virat Kohli eyes on hat trick odi centuries: विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर लेंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का अंतिम वनडे मैच शनिवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कोहली अगर शतक जड़ने में सफल रहे तो फिर वह लगातार तीन वनडे शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे.विराट अपने वनडे करियर में एक बार लगातार तीन शतक जड़ चुके हैं.
विराट कोहली लगातार तीसरा शतक जड़ने के करीब हैं.
नई दिल्ली. विराट कोहली इनदिनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में लगातार दो शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी है. कोहली अंतिम वनडे मैच में शतक जड़कर लगातार तीन वनडे सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का अंतिम वनडे मैच शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.कोहली ने सात साल पहले वनडे क्रिकेट में लगातार तीन सेंचुरी जड़ी थी. उन्होंने ये कारनामा 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. विराट तीसरे वनडे में भी शतक जड़ने का दमखम रखते हैं.
37 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में 135 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने रायपुर में 102 रन बनाए. हालांकि रायपुर वनडे में भारत को हार का सामना करना पड़ा. विराट लगातार दो शतक वनडे में जड़ चुके हैं. वह विशाखापट्टनम वनडे में एक और शतक जड़कर अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा सकते हैं.
विराट कोहली लगातार तीसरा शतक जड़ने के करीब हैं.
विराट कोहली 7 साल पहले शतकों की हैट्रिक लगा चुके हैंटीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली ने अपने वनडे करियर में अभी तक एक बार शतकों की हैट्रिक बनाई है. उन्होंने ये कारनामा 7 साल पहले किया था. यदि विराट आखिरी वनडे में शतक जड़ने में सफल रहे तो फिर वह अपने करियर में दूसरी बार एक सीरीज में लगातार तीन सेंचुरी बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. पाकिस्तान के बाबर आजम दो बार वनडे में शतकों की हैट्रिक बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. बाबर ने 2016 और 2022 में लगातार दो बार तीन सेंचुरी जड़ी थी.
विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा रन और शतक है कोहली के नामविराट कोहली के नाम विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड है. कोहली ने साल 2011 से 2023 के बीच विशाखापत्तनम में खेले 7 वनडे मैचों में तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. इस वेन्यू पर वह 587 रन बना चुके हैं. उनका औसत यहां 97.83 का रहा है.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 05, 2025, 17:06 IST
homecricket
दूसरी बार हैट्रिक शतक जड़कर विराट रच सकते हैं इतिहास, बन जाएंगे पहले भारतीय



